newsroom@inext.co.in

KANPUR : मौजूदा वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही है। पहली बार वर्ल्ड कप में इस टीम को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अब टीम को लेकर बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक फॉर्मर दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स इस वर्ल्ड कप में टीम की ओर से खेलना चाहते थे। उन्होंने संन्यास से वापसी की पेशकश भी की थी, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उनकी इस बात पर विचार नहीं किया।

सेलेक्शन से पहले किया कांटैक्ट

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, एबी डिविलियर्स ने ये प्रस्ताव टीम सेलेक्शन से ठीक पहले पेश किया था, जिस पर टीम मैनेजमेंट ने विचार नहीं किया था। फॉर्मर प्रोटियाज बल्लेबाज डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ  डु प्लेसिस, चीफ कोच ओटिस गिब्सन और सेलेक्टर्स के कोआर्डिनेटर लिंडा जोंडी से संपर्क किया था। उन्होंने अपने संन्यास से वापसी की इच्छा व्यक्त की, लेकिन उन्हें बताया गया कि यह संभव नहीं होगा। सूत्रों के अनुसार, डिविलियर्स का अनुरोध स्वीकार ही नहीं किया गया।

प्लेयर्स के साथ होती नाइंसाफी

मिस्टर 360 के नाम से पॉपुलर डिविलियर्स ने वर्ल्ड कप से ठीक एक साल पहले संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने मई 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। अगर उनका सेलेक्शन वर्ल्ड कप के लिए हो जाता तो यह उन खिलाडिय़ों के साथ नाइंसाफी होती, जिन्होंने उनकी एब्सेंस में अच्छा प्रदर्शन किया था।

ICC World Cup 2019 : किन दो टीमों के बीच खेला गया था पहला वर्ल्ड कप मैच, आज ही हुई थी शुरुआत

ICC World Cup 2019 Ind vs SA Live Streaming Online: जानें भारत में कितने बजे शुरू होगा मैच, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

चोट और फॉर्म से जूझ रहे प्रोटियाज

यह वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। एक तरफ  टीम ने अपने लगातार तीन मुकाबले गंवाए हैं, जबकि दूसरी तरफ उनके खिलाड़ी फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं। दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन भी अपनी कंधे की चोट से उबरने में असफल रहे हैं और वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। साउथ अफ्रीका को अपना अगला मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ  10 जून को खेलना है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk