TAUNTON (12 June, Agency): डेविड वॉर्नर की सेंचुरी और गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रनों से हराकर एक बार फिर वल्र्ड कप में विनिंग ट्रैक पर वापसी कर ली। आस्ट्रेलियाई टीम एक समय बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी, लेकिन मो। आमिर (5 विकेट्स) ने उसे 307 रनों पर समेट दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने रेगुलर इंटरवल में विकेट गंवाए और पूरी टीम 45।4 ओवर्स में 266 पर आलआउट हो गई। आस्ट्रेलियाई टीम इससे पहले खेले गए मैच में इंडिया के हाथों 31 रन से हार गई थी। वहीं पाकिस्तानी टीम का पिछला मैच बारिश से धुल गया था।

लड़कर लडख़ड़ाया पाक

पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और फखर जमां खाता खोले बिना लौट गए। इसके बाद इमाम उल हक (53), बाबर आजम (30) और मो। हफीज (46) के साथ टीम को 150 के करीब ले गए। इसके बाद पाकिस्तानी टीम लडख़ड़ा गई। हालांकि कप्तान सरफराज अहमद (40) ने हसन अली (32) के साथ 7वें विकेट के लिए 40 और वहाब रियाज (45) के साथ आठवें विकेट के लिए 64 रन जोड़कर उम्मीदें जिंदा रखीं, लेकिन इसके बाद उसका खेल खत्म हो गया। आस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 3, स्टार्क और रिचर्डसन ने 2-2 विकेट झटके।

ICC World Cup 2019 : Ind vs NZ नहीं पूरा हो पाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच, बारिश डालेगी खलल

वॉर्नर के बाद चमके आमिर

आस्ट्रेलिया को एरोन फिंच (82) और डेविड वॉर्नर (107) ने अच्छी शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों ने 146 रनों की साझेदारी की। फिंच के आउट होने के बाद दूसरे छोर पर वॉर्नर को अच्छा पार्टनर नहीं मिला। स्टीव स्मिथ (10), ग्लेन मैक्सवेल (20), शान मार्श (23), उस्मान ख्वाजा (18) और एलेक्स कैरी (20) सस्ते में आउट हुए। वॉर्नर ने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया। पाकिस्तान की ओर से मो। आमिर ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर 5 विकेट चटकाए। शाहीन शाह आफरीदी ने 2 विकेट झटके।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk