कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 26वां मैच गुरुवार को नाॅटिंघम में ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच में कंगारुओं को 48 रन से जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर रहे जिन्होंने 166 रन की पारी खेली। इसी के साथ वार्नर के नाम कई रिकाॅर्ड दर्ज हो गए।

icc world cup 2019 : वार्नर इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने 6 टीमों के खिलाफ जड़े 150 रन,बनाए ये 5 रिकाॅर्ड

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज डेविड वार्नर दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में 6 टीमों के खिलाफ 150 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली। वर्ल्डकप इतिहास में वार्नर पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने दो बार 150 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया।

icc world cup 2019 : वार्नर इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने 6 टीमों के खिलाफ जड़े 150 रन,बनाए ये 5 रिकाॅर्ड

वार्नर ने बांग्लादेश के खिलाफ 166 रन की पारी खेली। बताते चलें विश्व कप इतिहास में डेविड वार्नर एक इनिंग में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। वार्नर ने पिछले वर्ल्डकप में अफगानिस्तान के खिलाफ 178 रन बनाए थे और इस बार उन्होंने 166 रन की इनिंग खेल ली।

icc world cup 2019 : वार्नर इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने 6 टीमों के खिलाफ जड़े 150 रन,बनाए ये 5 रिकाॅर्ड

डेविड वार्नर और एरोन फिंच इस टूर्नामेंट में रिकाॅर्ड पांचवी बार 50 रन की साझेदारी करने वाले पहले ओपनर्स बन गए हैं। बता दें इस वर्ल्डकप में अन्य ओपनर्स तीन से ज्यादा बार इस मुकाम को नहीं छू पाए।

icc world cup 2019 : वार्नर इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने 6 टीमों के खिलाफ जड़े 150 रन,बनाए ये 5 रिकाॅर्ड

डेविड वार्नर ने अपने करियर का 16वां शतक जड़ते ही विराट कोहली की बराबरी कर ली। विराट के नाम 110 पारियों में 16 वनडे सेंचुरी का रिकाॅर्ड था वहीं अब वार्नर भी इसी के बराबर आ गए। हालांकि सबसे कम पारियों में ये कारनामा करने वाले बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला है जिन्होंने 94 इनिंग में ही ये आंकड़ा छू लिया था।

ICC World cup 2019 : डेविड वार्नर बिना शादी के बने थे पिता, माॅडल पत्नी को देख हो जाएंगे फिदा

ICC world cup 2019 : पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय क्रिकेटरों ने बदली हेयरस्टाईल, अगले मैच में दिखेंगे ऐसे

icc world cup 2019 : वार्नर इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने 6 टीमों के खिलाफ जड़े 150 रन,बनाए ये 5 रिकाॅर्ड

Cricket News inextlive from Cricket News Desk