MANCHESTER (18 June, Agency): इंग्लिश कैप्टन इयॉन मोर्गन की धमाकेदार सेंचुरी की बदौलत मंगलवार को इंग्लैैंड ने अफगानिस्तान को 150 रनों से रौंद डाला। बाएं हाथ के बल्लेबाज मोर्गन ने महज 71 गेंदों पर 148 रनों की पारी खेली। इसमें उन्होंने महज 4 चौके लगाए, जबकि 17 लंबे छक्के जड़ डाले। यह उनके करियर की बेस्ट पारी रही, जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान के मुख्य स्पिनर राशिद खान की जमकर धुलाई की। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो (90) और जो रूट (88) की पारियों से इंग्लैंड ने 50 ओवर में छह विकेट पर 397 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 50 ओवर्स में 8 विकेट पर 247 रन ही बना सकी। उसके लिए हसमतुल्लाह शाहिदी ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए, जबकि रहमत शाह ने 46 और असगर अफगान ने 44 रनों की पारी खेली। इंग्लैैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और आदिल राशिद ने 3-3 तो मार्क वुड ने 2 विकेट चटकाए।

icc world cup 2019 : मोर्गन के तूफान में उड़ गया अफगानिस्तान,इंग्लैंड ने 150 रनों से जीता मैच

ICC World cup 2019 : पाक कप्तान को सता रहा डर, घर लौटकर झेलना पड़ेगा फैंस का गुस्सा

ICC World cup 2019 : शाकिब की पत्नी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं, तस्वीरों में देखिए इनकी खूबसूरती

मोर्गन ने तोड़े रिकॉर्ड

कमर में दर्द से परेशान चले रहे मोर्गन का इस मैच में खेलना मुश्किल लग रहा था और उनको फाइनल इलेवन में लाने का फैसला ऐन वक्त पर किया गया। मोर्गन ने अपनी पारी में कई रिकॉर्ड बनाए। वह वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा 17 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस तरह वह वनडे इतिहास के पहले बल्लेबाज बने जिसने सिर्फ छक्कों के जरिए ही 100 रन बना डाले। उन्होंने इस वर्ल्डकप की सबसे तेज सेंचुरी भी लगाई। मोर्गन ने 57 गेंद पर छक्का जड़कर सेंचुरी पूरी की। यह वर्ल्डकप इतिहास की चौथी सबसे तेज सेंचुरी है। वर्ल्डकप में इससे तेज सेंचुरी आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन (50 गेंद) के नाम है। साथ ही इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज की वर्ल्डकप में यह सबसे तेज सेंचुरी है। इंग्लैंड की पारी में 25 छक्के लगे, जो वल्र्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले इंग्लैंड ने ही वेस्टइंडीज के खिलाफ एक पारी में 24 छक्के जड़े थे। मोर्गन अफगानिस्तान के खिलाफ शुरुआती 25 गेंदों में 28 रन ही बना पाए थे, लेकिन इसके बाद मोर्गन ने रनों की गति ऐसी बढ़ाई कि अगली 46 गेंदों में 120 रन कूट डाले। मोर्गन ने 28 रन पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया। इंग्लैंड की टीम ने अंतिम 15 ओवर में 198 रन बनाए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk