कानपुर। आईसीसी क्रिेकट वर्ल्डकप 2019 का 24वां मैच मंगलवार को इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में इंग्लिश टीम ने पहले खेलते हुए 397 रन बनाए, जवाब में अफगानिस्तान 247 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के बड़े स्कोर के पीछे इनके बल्लेबाजों की आतिशी पारी रही। कप्तान इयाॅन मोर्गन ने अकेले 17 छक्के जड़े। वहीं पूरी टीम ने मिलकर 25 सिक्स लगाए। बता दें वर्ल्डकप में इंग्लैंड का किसी एक मैच में ये सबसे ज्यादा लगाए गए छक्के हैं।

icc world cup 2019 : इंग्लैंड ने पिछले 11 वर्ल्ड कप में जितने छक्के नहीं लगाए,उतने एक मैच में जड़ दिए

विश्वकप में बनाया रिकाॅर्ड

इंग्लैंड नाम के एक रिकाॅर्ड और दर्ज हो गया। दरअसल इंग्लिश टीम ने अपने पिछले 11 विश्व कप टूर्नामेंट में इतने छक्के नहीं लगाए थे जितने एक मैच में बना दिए। 2007 वर्ल्डकप में पूरे टूर्नामेंट में इंग्लैंड ने 22 छक्के लगाए थे। ये किसी एक विश्व कप में उनके सर्वाधिक छक्कों की संख्या थी मगर अब तो टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक मैच में ही 25 सिक्स जड़ दिए।

icc world cup 2019 : इंग्लैंड ने पिछले 11 वर्ल्ड कप में जितने छक्के नहीं लगाए,उतने एक मैच में जड़ दिए

मोर्गन ने छक्कों से लगाई सेंचुरी

इस मैच में मेजबान इंग्लैंड ने 150 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो इंग्लिश कप्तान इयाॅन मोर्गन रहे। बाएं हाथ के बल्लेबाज मोर्गन ने अफगान टीम के खिलाफ 71 गेंदों में 148 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 17 छक्के मारे। वनडे इतिहास में किसी एक पारी में लगाए गए ये सबसे ज्यादा छक्के हैं। वनडे क्रिकेट इतिहास में मोर्गन सिर्फ छक्कों से 100 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। मोर्गन ने 148 रन की इनिंग में 102 रन तो सिर्फ छक्कों से बनाए। मोर्गन के अलावा विश्व क्रिकेट में कोई दूसरा ऐसा नहीं कर पाया।

ICC World Cup 2019 : सिर्फ छक्कों से 100 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने मोर्गन

ICC World Cup 2019 : मां के लिए सिर पर बाउंसर लगने के बावजूद खेलता रहा अफगानी

इंग्लैंड के वर्ल्डकप में छक्के

वर्ल्डकपछक्के
19758
19796
198317
198710
199211
19969
19994
200312
200722
201113
201518
201925 एक मैच में

Cricket News inextlive from Cricket News Desk