NOTTINGHAM (3 June, Agency): वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 105 रन पर आउट होने वाली पाकिस्तानी टीम ने वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में सोमवार को मेजबान और खिताब की प्रबल दावेदार इंग्लैैंड को 14 रनों से हराकर जबर्दस्त वापसी की। पिछले मैच में बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन से सबक लेकर पाकिस्तानी टीम ने दूसरे मैच में अच्छी बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर्स में 8 विकेट पर 348 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लिश टीम जोए रूट (107) और जोस बटलर (103) की सेंचुरीज के बावजूद 9 विकेट पर 334 रन ही बना सकी।

icc world cup 2019 : पाकिस्तान से हारी दुनिया की नंबर 1 टीम इंग्लैंड

हफीज, बाबर, सरफराज की फिफ्टी

इंग्लैैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए इनवाइट किया, लेकिन उसका ये फैसला गलत साबित होता दिखा, जब पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए 82 रन बना लिए। हालांकि इसी स्कोर पर अली ने फखर जमां (36) को पवेलियन भेजा, जबकि कुछ देर बाद इमाम उल हक (44) भी अली का शिकार बने। इसके बाद बाबर आजम (63) और मो। हफीज (84) टीम को 200 के करीब ले गए। आजम भी अली का शिकार बने, जिसके बाद हफीज को कप्तान सरफराज अहमद (55) का अच्छा साथ मिला और ये दोनों टीम का स्कोर 275 के पार ले गए। हफीज के आउट होने के बाद सरफराज ने टीम को 300 के पार पहुंचाया। हसन अली और शादाब खान 10-10 रनों पर नॉटआउट लौटे। इंग्लैंड के लिए अली और वोक्स ने तीन-तीन विकेट लिए। वुड को दो सफलताएं मिलीं।

icc world cup 2019 : पाकिस्तान से हारी दुनिया की नंबर 1 टीम इंग्लैंड

ICC World Cup 2019 : वर्ल्ड कप में बांग्लादेश से हारने वाली 4 बड़ी टीमें

क्या वर्ल्डकप में है सुपर ओवर फेंकने का नियम, जानें ICC World Cup 2019 से जुड़े ये रूल्स

रूट और बटलर की पारी बेकार

349 रनों का टारगेट चेज करने उतरी इंग्लैैंड ने 12 के स्कोर पर ही जैसन राय (8) का विकेट गंवा दिया। जॉनी बेयरस्टो (32) भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए तो कप्तान इयान मोर्गन (9) और बेन स्टोक्स (13) भी नाकाम रहे। 118 पर 4 विकेट गंवाने के बाद इंग्लैैंड को जोए रूट व जोस बटलर ने संभाला। दोनों के बीच 130 रनों की साझेदारी हुई। रूट 107 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा। यह उनकी 16वीं वनडे सेंचुरी रही। उनके आउट होने के बाद जोस बटलर ने भी सेंचुरी जमाई, लेकिन उनके जाते ही टीम लडख़ड़ा गई। मोईन अली (19) और क्रिस वोक्स (21) की कोशिश के बावजूद टीम 9 विकेट पर 334 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए वहाब रियाज ने 3, शादाब खान, मो। आमिर ने 2-2 विकेट लिए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk