कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 24वां मैच मंगलवार को अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया। इस मैच में मेजबान इंग्लैंड ने 150 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो इंग्लिश कप्तान इयाॅन मोर्गन रहे। बाएं हाथ के बल्लेबाज मोर्गन ने अफगान टीम के खिलाफ 71 गेंदों में 148 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 17 छक्के मारे। वनडे इतिहास में किसी एक पारी में लगाए गए ये सबसे ज्यादा छक्के हैं।

सिर्फ छक्कों से लगाया 'शतक'

वनडे क्रिकेट इतिहास में मोर्गन सिर्फ छक्कों से 100 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। मोर्गन ने 148 रन की इनिंग में 102 रन तो सिर्फ छक्कों से बनाए। मोर्गन के अलावा विश्व क्रिकेट में कोई दूसरा ऐसा नहीं कर पाया।

icc world cup 2019 : सिर्फ छक्कों से 100 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने मोर्गन

तीन बल्लेबाजों के नाम 16-16 सिक्स

किसी एक वनडे पारी में सर्वाधिक छक्कों की बात करें तो मोर्गन के बाद तीन खिलाड़ियों को नाम आता है, जो संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है। इसमें रोहित शर्मा, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल का नाम शामिल है। इन तीनों ने 16-16 छक्के लगाए हैं। रोहित ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन बनाए थे। वहीं डिविलियर्स ने विंडीज के खिलाफ 2015 में 149 रन की पारी खेली थी। वहीं गेल ने पिछले वर्ल्डकप में जिंबाब्वे के खिलाफ छक्कों की बारिश करके दोहरा शतक जड़ा था।

वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के

बल्लेबाजछक्केपारी
इयाॅन मोर्गन17148
रोहित शर्मा16209
एबी डिविलियर्स16149
क्रिस गेल16215
शेन वाटसन15185

Cricket News inextlive from Cricket News Desk