कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 रन की पारी खेलते ही इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने इतिहास रच दिया। रूट मौजूदा वर्ल्डकप में 500 रन का आंकड़ा छूने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें इससे पहले किसी एक वर्ल्डकप सीजन में इतने अधिक बल्लेबाजों ने 500 रन नहीं बनाए थे।

ये हैं आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप के टाॅप 5 स्कोरर

icc world cup 2019 : वर्ल्डकप में पहली बार हुआ ऐसा,5 बल्लेबाजों ने रिकाॅर्ड बनाया एक जैसा

रोहित शर्मा

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। रोहित के नाम सात मैचों में 544 रन दर्ज हैं। इसमें चार शतक भी शामिल हैं। बता दें किसी एक वर्ल्डकप में चार शतक लगाने का कारनामा 2015 में कुमार संगकारा ने भी किया था। रोहित और संगकारा के अलावा ये रिकाॅर्ड कोई और नहीं बना पाया।

icc world cup 2019 : वर्ल्डकप में पहली बार हुआ ऐसा,5 बल्लेबाजों ने रिकाॅर्ड बनाया एक जैसा

शाकिब अल हसन

इस वर्ल्डकप हाईएस्ट टाॅप 5 स्कोरर की लिस्ट में शाकिब अल हसन का भी नाम है। बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब फिलहाल दूसरे पायदान पर हैं। शाकिब ने सात मैच खेलकर 542 रन बनाए हैं इसमें दो शतक भी हैं।

icc world cup 2019 : वर्ल्डकप में पहली बार हुआ ऐसा,5 बल्लेबाजों ने रिकाॅर्ड बनाया एक जैसा

डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। वार्नर के नाम आठ मैचों में 516 रन दर्ज हैं। यही नहीं इस टूर्नामेंट में 500 का आंकड़ा छूने वाले वार्नर पहले बल्लेबाज थे।वार्नर ने मौजूदा वर्ल्डकप में दो शतक लगाए हैं। हालांकि टूर्नामेंट का हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर 166 रन वार्नर के ही नाम है।

icc world cup 2019 : वर्ल्डकप में पहली बार हुआ ऐसा,5 बल्लेबाजों ने रिकाॅर्ड बनाया एक जैसा

एरोन फिंच

आईसीसी वर्ल्डकप 2019 में वार्नर के बाद सबसे ज्यादा रन एरोन फिंच के नाम हैं। वार्नर के साथी खिलाड़ी फिंच ने अब तक इस वर्ल्डकप में 504 रन बनाए हैं। फिंच ने भी आठ मैच खेले हैं हालांकि इस खिलाड़ी के बल्ले से भी दो शतक निकले।

icc world cup 2019 : वर्ल्डकप में पहली बार हुआ ऐसा,5 बल्लेबाजों ने रिकाॅर्ड बनाया एक जैसा

जो रूट

इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक जो रूट का बल्ला भी इस वर्ल्डकप खूब चला है। रूट ने नौ मैच खेले हैं और 500 रन अपने नाम कर चुके हैं। रूट के बल्ले से भी दो शतक निकले हैं।

ये आंकड़े 3 जुलाई तक के हैं
बल्लेबाजरन
रोहित शर्मा544
शाकिब अल हसन542
डेविड वार्नर516
एरोन फिंच504
जो रूट500

Cricket News inextlive from Cricket News Desk