कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 34वां मुकाबला गुरुवार को भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी शानदार पारी खेली है। इसी तरह विराट कोहली ने अंतरराष्ट्री मैच में अपने 20,000 रन भी पूरे कर लिए हैं और बहुत तेजी से इतना रन बनाने वाले वह विश्व के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा है। कोहली ने सिर्फ 416 अंतरराष्ट्रीय पारी (टेस्ट में 131, वनडे में 223 और T20I में 62) में ही 20000 रन के आकड़े को पार कर लिया है।

विश्व में ऐसा कारनामा करने वाले 12वें खिलाड़ी विराट

वहीं सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा ने 453 अंतरराष्ट्रीय पारी में 20000 रन बनाये थे। इसी तरह कोहली विश्व में 20000 रन बनाने वाले 12वें खिलाड़ी और भारत में तेंदुलकर (34,357 रन) और राहुल द्रविड़ (24,208 रन) के बाद तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि कोहली इनदिनों काफी फॉर्म में हैं और वह वर्ल्डकप टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82, पाकिस्तान के खिलाफ 77 और अफगानिस्तान के खिलाफ 67 रन बनाए।

Ind vs Pak ICC World cup 2019 : विराट कोहली ने बनाए सबसे तेज 11 हजार रन, सचिन का तोड़ा रिकाॅर्ड

दूसरे नंबर पर है भारत

गौरतलब है आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत दूसरे नंबर पर है। वहीं वेस्टइंडीज छठवें सातवें पर है। हालांकि दोनों टीमों की स्थिति को देखते हुए इनके बीच मुकाबला काफी रोचक होने वाला है। भारत ने अब तक कुल 79 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं जिसमें 50 में उन्हें जीत मिली, तो 27 में हार। वहीं एक मैच टाई हो गया और एक नो रिजल्ट रहा। अब वेस्टइंडीज की बात करें तो इस टीम ने कुल 77 वर्ल्ड कप मैच खेल लिए। जिसमें 42 में जीत मिली तो 33 मैच हार गए। वेस्टइंडीज के नाम पर दो वर्ल्ड कप टाइटल है। वेस्टइंडीज ने 1975 और 1979 में वर्ल्डकप जीता था। टीम इंडिया के नाम दो वर्ल्ड कप टाइटल है। भारत ने 1983 में कपिल देव फिर 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk