कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया का सफर बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरु होगा। वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में ये दोनों टीमें आपस में भिड़ती हैं तो मुकाबला काफी रोचक हो जाता है। मगर इस बार प्रोटीज टीम इंडिया को टक्कर दे पाएंगे या नहीं, यह देखने लायक होगा। दरअसल पिछले आठ सालों से आईसीसी इवेंट्स में जब-जब भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से हुआ तो हर बार जीत भारत के खाते में आई।

2011 से अजेय है टीम इंडिया

भारत के इस विजयी सफर की शुरुआत 2012 टी-20 वर्ल्ड कप के साथ हुई। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, ग्रुप मैच में भारत ने अफ्रीका को एक रन से शिकस्त दी थी। इसके बाद 2013 में खेली गई चैंपियंस ट्राॅफी के ग्रुप मैच में भारत ने अफ्रीका को फिर से 26 रन से हराया। हालांकि इस साल खिताब भारत के नाम रहा था। वहीं 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में प्रोटीज को फिर से भारत के हाथों हारना पड़ा। फिर 2015 वर्ल्ड कप और 2017 चैंपियंस ट्राॅफी में दोनों टीमें भिड़ीं लेकिन नतीजा हमेशा भारत के पक्ष में रहा।

मैचभारतसाउथ अफ्रीका
2012 वर्ल्ड टी-20जीतहार
2013 चैंपियंस ट्राॅफीजीतहार
2014 वर्ल्ड टी-20जीतहार
2015 वर्ल्ड कपजीतहार
2017 चैंपियंस ट्राॅफीजीतहार

दो हार झेलकर आई है अफ्रीकी टीम

साउथ अफ्रीका के लिए मौजूदा वर्ल्ड कप में अभी तक कुछ अच्छा नहीं हुआ है। टीम को पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों बुरी तरह से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं दूसरे मैच में अफ्रीका को बांग्लादेश ने हरा दिया। ऐसे में दो हार झेलकर आई अफ्रीकी टीम का मुकाबला भारत से होना है। भारत का इस वर्ल्डकप में यह पहला मैच होगा।

इंडिया वर्ल्ड कप स्काॅड :

2019 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है।

साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप स्काॅड :

साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम में फाॅफ डु प्लेसिस को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में हाशिम अमला, क्विंटन डी काॅक, जेपी डुमिनी, एडेन मार्कम, डेविड मिलर, लुंगी एन्गिदी, एनरिच नोर्तजे, एंडिल फेलुकवायो, ड्वेन प्रेटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरैज शमसी, डेल स्टेन, इमरान ताहिर और वाॅन डेर डुसेन को शामिल किया गया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk