कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में भारतीय टीम ने अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। भारत के इस अजेय रिकाॅर्ड में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा है। इस वर्ल्डकप में भारतीय बैटिंग से ज्यादा बाॅलिंग की चर्चा है। खासतौर से जबसे मोहम्मद शमी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने, टीम इंडिया की गेंदबाजी और मजबूत हो गई। बता दें शमी ने सिर्फ दो मैच खेले और आठ विकेट अपने नाम कर लिए। इसमें एक हैट्रिक भी शामिल है।

शमी हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरे और दोनों मैचों में 4-4 विकेट चटकाए। इसमें अफगान के खिलाफ तो हैट्रिक भी ली। शमी वर्ल्डकप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज है। इससे पहले ये कारनामा चेतन शर्मा ने 1987 विश्वकप में किया था।  

icc world cup 2019 : इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं मोहम्मद शमी

भुवी की जगह आए हैं टीम में

बता दें मोहम्मद शमी पहले भारतीय वर्ल्डकप कप प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। उन्हें चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में शामिल किया गया और पहले ही मैच में रिकाॅर्ड बना दिया। पहले मैच के बाद शमी ने कहा था, 'अंतिम 11 खिलाड़ियों में शामिल होना किस्मत की बात है। मैं हर चुनौती के लिए तैयार था। अब जब हैट्रिक मिल गई तो इससे बड़ी खुशी कोई नहीं, क्योंकि वर्ल्डकप में ये कारनामा रोज-रोज नहीं होता।'

2019 में सबसे ज्यादा विकेट शमी के नाम

इस साल जिस भारतीय गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं, वो मो शमी ही हैं। 28 साल के पेसर शमी ने 2019 में 13 मैच खेलकर कुल 27 विकेट चटकाए। इस साल अभी तक किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा लिए गए ये सबसे ज्यादा विकेट हैं। इस लिस्ट में दूसरा नाम युजवेंद्र चहल का है जिन्होंने 26 विकेट अपने नाम किए।

icc world cup 2019 : इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं मोहम्मद शमी

ICC World cup 2019 : फुटबाॅलर रह चुका ये खिलाड़ी खेल रहा वर्ल्डकप, बना चुका इतने रन

सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय

शमी भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शमी ने मार्टिन गप्टिल को चलता किया था। गप्टिल को पांच रन पर आउट कर शमी ने अपने वनडे क्रिकेट का 100वां शिकार किया। और वनडे में सबसे तेज विकेटों का शतक लगाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, शमी ने ये कारनामा 56वें मैच में किया। शमी से पहले इरफान के नाम सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकाॅर्ड था। पठान ने यह कारनामा शमी से तीन मैच ज्यादा खेलकर किया था। इस लिस्ट में तीसरा नाम पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का है। जहीर ने 65 मैच खेलकर 100 विकेट लिए थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk