LONDON (7 June, Agency): भारी बारिश के कारण ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को खेला जाने वाला आइसीसी विश्व कप का मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद कर दिया गया। मैच रद होने के कारण दोनों टीमों के खाते में एक-एक अंक आया है।

दोनों के खाते में तीन-तीन अंक

श्रीलंका के अब तीन मैचों में तीन अंक हो गए हैं जबकि पाकिस्तान के भी तीन मैचों में तीन ही अंक हैं। 10 टीमों की अंकतालिका में श्रीलंका बेहतर रनरेट के कारण तीसरे और पाकिस्तान चौथे स्थान पर है। मैच की शुरुआत से पहले ही बारिश आ गई थी जिसके कारण टॉस में देरी हुई। काफी देर बाद बारिश रुकी और अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण किया और मैदान के खेलने लायक स्थिति ना बनता देख मैच रद करने का फैसला किया गया।

श्रीलंका के लिए फायदे का सौदा

श्रीलंकन क्रिकेट टीम के लिए मैच रद होना फायदे का सौदा रहा दरअसल इन दोनों टीमों के बीच वर्ल्डकप में कुल 7 मुकाबले हुए हैं जिसमें हर बार जीत पाकिस्तान को मिली। वहीं श्रीलंका की मौजूदा फाॅर्म को देखें तो इस बार भी पलड़ा पाकिस्तान का ही भारी लग रहा था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk