कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का आगाज टीम इंडिया ने जीत के साथ किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में भारत ने प्रोटीज को छह विकेट से करारी शिकस्त दी। भारत की इस जीत के नायक ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा रहे जिन्होंने नाबाद 122 रन की पारी खेली। वनडे क्रिकेट में रोहित का यह 23वां शतक है, इसी के साथ रोहित ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के 22 शतकों के रिकाॅर्ड को पीछे छोड़ दिया।

टाॅप 3 में शामिल हुए रोहित

भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टाॅप 3 बल्लेबाजों में अब रोहित शर्मा का नाम आ गया। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सचिन तेंदुलकर का है जिनके नाम सर्वाधिक 49 वनडे सेंचुरी हैं। वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर रन मशीन विराट कोहली हैं जिनके नाम 41 शतक हैं। अब तीसरा नाम रोहित शर्मा का आता है जो 23 शतक लगा चुके हैं।

सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टाॅप 5 भारतीय बल्लेबाज

खिलाड़ीवनडे शतक
सचिन तेंदुलकर49
विराट कोहली41
रोहित शर्मा23
सौरव गांगुली22
शिखर धवन16

Cricket News inextlive from Cricket News Desk