कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 34वां मुकाबला शुक्रवार को श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच द रिवरसाइड डरहम, चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा। इस बड़े मुकाबले को लेकर दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच कई मुकाबले खेले जा चुके हैं। आइए जानें क्या कहते हैं आंकड़े..

वर्ल्ड रैंकिंग में कौन-कितने नंबर पर
आईसीसी वनडे रैंकिंग में श्रीलंका आठवें नंबर पर है। वहीं दक्षिण अफ्रीका पांचवें पर है। हालांकि दोनों टीमों की स्थिति को देखते हुए इनके बीच मुकाबला काफी रोचक होने वाला है।

वर्ल्ड कप में किसका प्रदर्शन अच्छा

श्रीलंका ने अब तक कुल 77 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं जिसमें 37 में उन्हें जीत मिली, तो 37 में हार। वहीं एक मैच टाई हो गया और 2 नो रिजल्ट रहा। अब दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो इस टीम ने कुल 62 वर्ल्ड कप मैच खेल लिए। जिसमें 36 में जीत मिली तो 23 मैच हार गए।

क्या रहे हैं विश्व चैंपियन
श्रीलंका के नाम पर एक वर्ल्ड कप टाइटल है। दक्षिण अफ्रीका ने एक भी वर्ल्डकप नहीं जीता है।  श्रीलंका ने 1996 में वर्ल्ड कप जीता था।

2015 वर्ल्ड कप के बाद किसने जीते ज्यादा मैच

2015 वर्ल्ड कप के बाद श्रीलंका का प्रदर्शन साल दर साल बेहतर होता गया है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, श्रीलंका ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद से कुल 89 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 26 में जीत आई वहीं 57 मैचों में उन्हें हार मिली। इसमें 1 टाई और 5 बेनतीजा रहे। वहीं दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो इन्होंने पिछले चार सालों में 81 वनडे खेले जिसमें सिर्फ 48 में जीत मिली वहीं 31 में हार झेली। इसमें 2 मैच बेनतीजा रहे।

इस समय कौन टीम है फाॅर्म में
श्रीलंका टीम का वर्ल्ड कप 2019 में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। श्रीलंका ने अब तक छह मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 2 में जीत मिली हैं और 2 में हार। बाकी 2 मैच बेनतीजा रहा है। वहीं दक्षिण अफ्रीका का भी प्रदर्शन इसी तरह का रहा है। श्रीलंका ने अब तक सात मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 1 में जीत मिली हैं और 5 में हार। बाकी 1 मैच बेनतीजा रहा है।

वर्ल्डकप इतिहास में सिर्फ एक मैच श्रीलंका जीता
वर्ल्डकप इतिहास में श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए जिसमें तीन में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली वहीं सिर्फ एक मैच श्रीलंका के नाम रहा।

प्लेयर रोलदक्षिण अफ्रीकाश्रीलंका
बल्लेबाजहाशिम अमलादिमुथ करुणारत्ने

फाॅफ डु प्लेसिसकुशल मेंडिस

क्विंटन डी काॅककुशल परेरा
गेंदबाजकागिसो रबाडालसिथ मलिंगा

इमरान ताहिरनुवान प्रदीप

साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप स्काॅड :
साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम में फाॅफ डु प्लेसिस को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में हाशिम अमला, क्विंटन डी काॅक, जेपी डुमिनी, एडेन मार्कम, डेविड मिलर, लुंगी एन्गिदी, एनरिच नोर्तजे, एंडिल फेलुकवायो, ड्वेन प्रेटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरैज शमसी, डेल स्टेन, इमरान ताहिर और वाॅन डेर डुसेन को शामिल किया गया है।

श्रीलंका वर्ल्ड कप स्काॅड :
श्रीलंका क्रिकेट टीम में दिमुथ करुणारत्ने को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में अविष्का फर्नान्डो, लाहिरु थिरुमाने, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, इशरु उदाना, जेफ्री वंदेरसय, जीवन मेंडिस, मिलिंदा श्रीवर्द्घना, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल और नुवान प्रदीप को शामिल किया गया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk