वेस्टइंडीज और वर्ल्ड इलेवन के बीच खेला गया मैच
कानपुर। आईसीसी ने पिछले साल वेस्टइंडीज में आए तूफान से तबाह हुए स्टेडियमों के निर्माण के लिए गुरुवार को एक चैरिटी मैच करवाया। यह टी-20 मैच था जोकि वर्ल्ड इलेवन और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। विश्व एकादश टीम की अगुआई पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद आफरीदी के हाथों में थी। लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच में आफरीदी की टीम को वेस्टइंडीज ने 72 रन से मात दी। कैरेबियाई बल्लेबाज एविन लुईस को शानदार अर्धशतक लगाने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया।मैच के बाद आफरीदी ने भी अपने एनजीओ 'होप नाॅट आउट' की तरफ से 13,49,300 रुपये दान कर दिए, आफरीदी ने इस बात का जिक्र अपने ट्वीट में भी किया।

हार गए दुनियाभर के 11 दिग्गज
इस मैच में कैरेबियाई बल्लेबाजों ने धमाकेदार बैटिंग कर टीम को जीत दिला दी। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 199 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जवाब में वर्ल्ड इलेवन में शामिल किए गए दुनिया भर के 11 दिग्गज खिलाड़ी मिलकर भी इस लक्ष्य का पा नहीं सके। विश्व एकादश की पूरी टीम 127 रन पर ऑलआउट हो गई और वेस्टइंडीज ने यह मैच 72 रन से जीत लिया।

एविन लुईस ने खेली अर्धशतकीय पारी
पहले बैटिंग करने आई वेस्टइंडीज टीम के ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल कुछ खास नहीं कर सके। गेल ने काफी धीमी पारी खेली, 28 गेंदों में इस विस्फोटक बल्लेबाज ने सिर्फ 18 रन बनाए। हैरानी की बात यह है कि, इस धीमी पारी में गेल के बल्ले से कोई छक्का नहीं निकला। उन्होंने बस एक चौका लगाया। पाकिस्तान के शोएब मलिक ने गेल को बोल्ड किया, हालांकि गेल के साथ आए दूसरे ओपनर एविन लुईस ने धुआंधार पारी खेली। लुईस के बल्ले से 26 गेंदों में अर्धशतक निकला, वह 58 रन बनाकर आउट हुए। लुईस के अलावा मार्लोन सैमुअल्स (43) और दिनेश रामदीन ने (44) रन की उपयोगी पारी खेली। वेस्टइंडीज ने चार विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। वर्ल्ड इलेवन की तरफ से राशिद खान को दो, शोएब और शाहिद को एक-एक विकेट मिला।

नहीं चले वर्ल्ड इलेवन के बल्लेबाज

200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्ल्ड इलेवन की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल और ल्युक रोंची दो रन पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बैटिंग करने आए सैम बिलिंग्स और दिनेश कार्तिक भी कुछ कमाल नहीं कर सके। बिलिंग्स को चार रन के निजी स्कोर पर रसेल ने आउट किया, वहीं दिनेश बिना खाता खोले बद्री का शिकार बने। विश्व एकादश की टीम से परेरा (61) को छोड़ कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। टीम के छह बल्लेबाज तो दहाई का अंक तक छू नहीं पाए। वेस्टइंडीज की तरफ से विलियम्स ने तीन, रसेल और बद्री ने दो-दो, पाॅल व ब्रेथवेट को एक-एक विकेट मिले।

टी-20 मैच : दुनिया के 11 दिग्गज खिलाड़ी मिलकर भी नहीं हरा पाए वेस्टइंडीज को

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk