एचडीएफसी को पछाड़ा आईसीआईसीआई ने

आईसीआईसीआई बैंक ने निजी क्षेत्र के बैंकों में कर्मचारियों की संख्या के लिहाज से एचडीएफसी बैंक को पीछे छोड़ा है. 31 मार्च 2014 को खत्म हुए फिनैंशियल इयर में एचडीएफसी बैंक के एंप्लाइज की संख्या 900 कम हुई जबकि इसी प्राइवेट सेक्टर के कम से कम पांच बड़े बैंकों के कर्मचारियों की संख्या बढ़ी. इन पांच बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक और यस बैंक हैं.

इनकम और प्रॉफिट भी एचडीएफसी से ज्यादा

पिछले फिनैंशियल इयर के आखिर में एचडीएफसी बैंक के एंप्लाइज की संख्या 68,165 रही जबकि आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारियों की संख्या 10,161 बढ़कर 72,226 हो गई. इससे पहले वित्त वर्ष 2012-13 में एचडीएफसी बैंक सबसे बड़ा नियोक्ता था. इस फिनैंशियल इयर में आईसीआईसीआई बैंक की नेट इनकम और प्रॉफिट भी एचडीएफसी बैंक से ज्यादा रहा.

Business News inextlive from Business News Desk