-आईएससी के रिजल्ट में अच्छे नंबरों से सफलता हासिल करने वालों के बड़े-बडे़ सपने

-संडे को भी चला रिजल्ट देखने और खुशियां मनाने का सिलसिला

- मेधावियों ने मंदिर में जाकर किया दर्शन पूजन, बड़ों का लिया आशीर्वाद

ALLAHABAD: चेहरे पर सफलता की चमक थी तो आंखों में भविष्य के सपने भी झलक रहे थे। कोई मंदिर पहुंच कर ईश्वर को इस सफलता का धन्यवाद दे रहा था तो कोई अपने बड़ों का आशीर्वाद ले रहा था। आईएससी के रिजल्ट में अच्छे नंबरों से सफलता हासिल करने वाले मेधावी संडे को इन्हीं गतिविधियों में व्यस्त रहे। सर्वर प्राब्लम होने के कारण कई स्टूडेंट सैटरडे को अपना रिजल्ट नहीं देख पाए थे। इसलिए संडे को बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स अपने स्कूल पहुंचे और टीचर्स से मुलाकात की। रिजल्ट में अच्छी सफलता की जानकारी पाकर ये खुशी से उछल पड़े। इस खुशी के साथ ही इनके आंखों में भविष्य को लेकर जो सपने थे उसे इन्होंने आईनेक्स्ट के साथ शेयर किया।

आईएएस बनना है सपना

ब्वायज हाईस्कूल के स्टूडेंट शुभम पाण्डेय ने आईएससी बोर्ड परीक्षा में 97.25 परसेंट मा‌र्क्स हासिल किए। शुभम इंजीनियरिंग करने के बाद आईएएस बनकर देश से करप्शन मिटाना चाहते हैं।

लोगों को न्याय दिलाना है मकसद

आईएससी बोर्ड में 95 परसेंट मा‌र्क्स पाने वाले सेंट जोसफ कालेज कालेज के स्टूडेंट सुयश मिश्रा फ्यूचर में एडवोकेट बनना चाहते हैं। वकील के रूप में वे लोगों को न्याय दिलाने की मंशा रखते हैं।

आईआईटी मुंबई से करूंगी बीटेक

जीएचएस की मनीषा अग्रवाल ने बोर्ड एग्जाम में 95 परसेंट मा‌र्क्स हासिल कर कालेज में टॉप किया। मनीषा का सपना है कि वे आईआईटी मुम्बई से अपनी बीटेक की पढ़ाई पूरी करें।

---------------------

बिशप जानसन स्कूल एंड कालेज

साइंस ग्रुप

- शोभित सिन्हा 95.5 परसेंट

- मारियम मारूप 95.25 परसेंट

- साना अनवर 93.75 परसेंट

कामर्स

करिश्मा जायसवाल 88.75 परसेंट

नमिता 87.75 परसेंट

फरा सईद 87.5 परसेंट

आर्ट

कनुप्रिया त्रिपाठी 88.25 परसेंट

मृदानी पाण्डेय 84.75 परसेंट

----------------------

ब्वाय हाई स्कूल

साइंस ग्रुप

शुभम पाण्डेय 97.25 परसेंट

अंजनेय मिश्रा 96 परसेंट

अनीश सिंह 94.75 परसेंट

कामर्स

आदित्य बजाज 92.75 परसेंट

------------------

ग‌र्ल्स हाई स्कूल

साइंस ग्रुप (मैथ्सस)

मनीषा अग्रवाल 9भ् परसेंट

सुकृति अग्रवाल 9ब्.7भ् परसेंट

प्रियदर्शिका सिंह 9फ्.भ्0 परसेंट

साइंस ग्रुप

मानसी जैन 9ख्.भ्0 परसेंट

दिव्या अग्रवाल 90.7भ् परसेंट

नशराह परवेज 90.7भ् परसेंट

आकांक्षा अग्रवाल 90.ख्भ् परसेंट

कामर्स ग्रुप

आर्कषी जैन 9फ्.7भ् परसेंट

राधिका खरे 9फ्.ख्भ् परसेंट

अंकिता गुप्ता 9फ् परसेंट

ख्फ् से होगा मार्कशीट का डिस्ट्रीब्यूशन

आईएससी का रिजल्ट जारी होने के बाद ग‌र्ल्स हाई स्कूल की प्रिंसिपल रेव्ह डॉ। वी इसूबियस ने कालेज का रिजल्ट 9भ्.भ् परसेंट होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स को मार्कशीट का डिस्ट्रीब्यूशन ख्फ् मई से शुरू होगा जो ख्8 मई तक चलेगा। इन तिथियों में स्टूडेंट्स सुबह आठ से साढ़े दस बजे के बीच कालेज पहुंचकर मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं। मार्कशीट के लिए स्टूडेंट्स को अपने साथ एडमिट कार्ड लाना जरूरी है।