सेंट जोसफ कान्वेंट हाई स्कूल की देविता श्री बनी साइंस की स्टेट टॉपर

PATNA: सेंट जोसफ कान्वेंट हाई स्कूल की देविता श्री 95 परसेंट मा‌र्क्स लाकर साइंस से स्टेट की टॉपर हुई हैं। फिलहाल जेईई एडवांस की तैयारी कर रही है। देविता के पिता किशोर कुमार पोद्दार बिजनेसमैन हैं। देविता का सबसे पसंदीदा सब्जेट मैथ है। उसे मैथ में 99 नंबर आये हैं।

बधाई। अब क्या करना है आगे?

अभी मैं जेईई एडवांस पर फोकस कर रही हूं। ट्वेल्थ करते हुए आईआईटी की तैयारी करना टफ होता है, लेकिन मुझे स्कूल से और अपने टीचर्स से अच्छा गाइडेंस मिला।

फ्यूचर में आपका क्या बनना चाहती हैं।

आई लव मैथ। मुझे मैथ बहुत पसंद है, इसीलिए आईआईटी की तैयारी भी कर रही हूं। अगर आईआईटी क्रैक नहीं कर पायी तो मैथ से ऑनर्स करूंगी किसी अच्छे यूनिवर्सिटी से। इसके बाद फइनली मैं अपना कॅरियर स्पेस रिसर्च मे बनाना चाहती हूं।

खाली समय में क्या करती हैं आप?

अभी तो बहुत दिनों से खाली समय मिलता ही नहीं था, लेकिन जब भी समय मिलता है मैं गाना सुनना नहीं भूलती हूं। म्यूजिक हमे रिलैक्स करता है। मैंने क्लासिकल म्यूजिक का कोर्स भी किया है। सिंगिंग मुझे बहुत पसंद है।

तैयारी में किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है?

सबसे ज्यादा जरूरी है कि स्टडी की कंटीन्यूटी बनी रहे। इस स्पीड से पढें कि सिलेबस दिसंबर तक खत्म हो जाये और उसके बाद रिवीजन को टाइम दें। सेल्फ स्टडी के लिए तो जरूर समय निकालना चाहिए। जितना संभव हो उतना समय सेल्फ स्टडी को देना चाहिए। हार्ड वर्क को कोई विकल्प नहीं होता है।