-इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन एग्जाम तीन मार्च से स्टार्ट होगा

-2,500 स्टूडेंट्स इस एग्जाम में होंगे शामिल

PATNA : इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन एग्जाम तीन मार्च से स्टार्ट होगा। पटना रीजनल सेंटर से ख्,भ्00 स्टूडेंट्स इस एग्जाम में शामिल होगे। एग्जाम के लिए फ्0 सेंटर बनाए गये है, जिसमें क्7 स्कूल के स्टूडेंट्स शामिल होगे। आईएससी एग्जाम में ब्00 स्टूडेंट्स शामिल होगे। इसके लिए छह एग्जाम सेंटर बनाये गये है। डॉन बॉस्को एकेडमी की प्रिंसिपल सिस्टर मैरी अल्फोंसा ने बताया कि एग्जाम की मोनिटरिंग वीडियोग्राफी के देखरेख में होगी। एग्जाम तीन मार्च से ख्8 मार्च तक होगी। पहला पेपर इंगलिश का होगा। क्भ् मिनट का टाइम पेपर को समझने के लिए मिलेगा। एग्जाम एक शिफ्ट में लिया जाएगा।