90% से above रहा result
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जाम का रिजल्ट फ्राइडे को दोपहर तीन बजे डिक्लेयर कर दिया गया। सिटी के स्कूलों ने लास्ट इयर की तरह ही इस बार भी बेहतर रिजल्ट दिया। 12 वीं में लगभग सभी स्कूलों का रिजल्ट 90 प्रतिशत से अधिक रहा। जबकि हाईस्कूल में स्कूलों ने 95 प्रतिशत से अधिक का रिजल्ट दिया। सेंट मेरी कान्वेंट इंटर कॉलेज ने दोनो ही क्लास में 100 प्रतिशत रिजल्ट का दावा किया है. 

शिवानी बनी city topper
सिटी के टॉपर स्टूडेंट्स में इस बार गल्र्स ने बाजी मारी है। 12 वीं क्लास में जहां जीएचएस की शिवानी सक्सेना ने कॉमर्स स्ट्रीम में 97.5 प्रतिशत माक्र्स के साथ सिटी के टॉपर मानी गई वहीं बिशप जॉनसन स्कूल एंड कॉलेज की जया त्रिपाठी ने 97.25 प्रतिशत माक्र्स के साथ सिटी के टॉपर्स की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रही। साइंस स्ट्रीम में जया को फस्र्ट पोजिशन पर व बीएचएस के सुमित अस्थाना को दूसरे पोजिशन पर माना जा रहा है। सुमित को 97 प्रतिशत माक्र्स मिले हैं। हाईस्कूल में आईपीईएम की औसाफ अहमद 96 परसेंट माक्र्स के साथ सिटी के टॉपर माने जा रहे हैं। सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल की अनन्या सिंह व बिशप जॉनसन स्कूल एंड कॉलेज के पीयूष यादव 95.8 प्रतिशत माक्र्स के साथ टॉपर माने जा रहे हैं. 

City में दिखा जश्न सा माहौल
स्कूलों के एकेडमिक सेशन का फस्र्ट रिजल्ट जारी होने के बाद फ्राइडे को घरों में ही नहीं घर के बाहर भी जश्न का माहौल देखने को मिला। मंदिरों में जहां चढ़ावे चढ़ाए गए वहीं होटल व रेस्टोरेंट भी शाम ढलते ही फुल हो गए। रिजल्ट आउट होने की खुशी में स्टूडेंट्स ने फ्रेंड्स को ट्रीट दिया तो अच्छे माक्र्स लाने के एवज में पैरेंट्स बच्चे को गिफ्ट करने और ट्रीट देने से पीछे नहीं हटे। देर शाम तक मंदिर और मार्केट में भारी भीड़ जमा रही। इस बीच स्टूडेंट्स को खुद रिश्तेदारों से भी ढेरों बधाई मिली. 

90% से above रहा result

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जाम का रिजल्ट फ्राइडे को दोपहर तीन बजे डिक्लेयर कर दिया गया। सिटी के स्कूलों ने लास्ट इयर की तरह ही इस बार भी बेहतर रिजल्ट दिया। 12 वीं में लगभग सभी स्कूलों का रिजल्ट 90 प्रतिशत से अधिक रहा। जबकि हाईस्कूल में स्कूलों ने 95 प्रतिशत से अधिक का रिजल्ट दिया। सेंट मेरी कान्वेंट इंटर कॉलेज ने दोनो ही क्लास में 100 प्रतिशत रिजल्ट का दावा किया है. 

शिवानी बनी city topper

सिटी के टॉपर स्टूडेंट्स में इस बार गल्र्स ने बाजी मारी है। 12 वीं क्लास में जहां जीएचएस की शिवानी सक्सेना ने कॉमर्स स्ट्रीम में 97.5 प्रतिशत माक्र्स के साथ सिटी के टॉपर मानी गई वहीं बिशप जॉनसन स्कूल एंड कॉलेज की जया त्रिपाठी ने 97.25 प्रतिशत माक्र्स के साथ सिटी के टॉपर्स की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रही। साइंस स्ट्रीम में जया को फस्र्ट पोजिशन पर व बीएचएस के सुमित अस्थाना को दूसरे पोजिशन पर माना जा रहा है। सुमित को 97 प्रतिशत माक्र्स मिले हैं। हाईस्कूल में आईपीईएम की औसाफ अहमद 96 परसेंट माक्र्स के साथ सिटी के टॉपर माने जा रहे हैं। सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल की अनन्या सिंह व बिशप जॉनसन स्कूल एंड कॉलेज के पीयूष यादव 95.8 प्रतिशत माक्र्स के साथ टॉपर माने जा रहे हैं. 

City में दिखा जश्न सा माहौल

स्कूलों के एकेडमिक सेशन का फस्र्ट रिजल्ट जारी होने के बाद फ्राइडे को घरों में ही नहीं घर के बाहर भी जश्न का माहौल देखने को मिला। मंदिरों में जहां चढ़ावे चढ़ाए गए वहीं होटल व रेस्टोरेंट भी शाम ढलते ही फुल हो गए। रिजल्ट आउट होने की खुशी में स्टूडेंट्स ने फ्रेंड्स को ट्रीट दिया तो अच्छे माक्र्स लाने के एवज में पैरेंट्स बच्चे को गिफ्ट करने और ट्रीट देने से पीछे नहीं हटे। देर शाम तक मंदिर और मार्केट में भारी भीड़ जमा रही। इस बीच स्टूडेंट्स को खुद रिश्तेदारों से भी ढेरों बधाई मिली.