हर वार्ड में एक मोहल्ला बनेगा आदर्श, खुलेंगी सिंगल विंडो

- 5.30 घंटे चला बजट पर मंथन, 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

- 19 एजेंडों पर हुई चर्चा, किसी भी नई योजना पर विचार नहीं

LUCKNOW

नगर निगम के कमरा नंबर 50 (नवीन समिति कक्ष) में करीब साढ़े पांच घंटे तक चले मंथन के बाद शहर सरकार के बजट (22 अरब 81 लाख 13 हजार) पर मुहर लग गई है। इसके साथ ही विकास से जुड़े कई अन्य एजेंडों को भी पास कर दिया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से निर्णय लिया गया है कि हर वार्ड में एक मोहल्ले को आदर्श बनाया जाएगा साथ ही करदाताओं की सुविधा के लिए हर जोन में सिंगल विंडो सिस्टम को क्रियांवित किया जाएगा। इसकी मॉनीटरिंग खुद मेयर लेवल पर की जाएगी। फिलहाल किसी भी नई योजना पर चर्चा नहीं की जा सकी वहीं स्मार्ट पार्किंग से जुड़े एजेंडे को पास किए जाने के बाद सवाल खड़े होने लगे हैं।

फैक्ट फाइल (बजट)

मूल प्राविधान (2018-19)-185807.00 लाख (आय)

मूल प्राविधान (2018-19)-169938.05 लाख (व्यय)

22 अरब 81 लाख का बजट

निगम की ओर से वर्ष 2018-19 के लिए करीब 22 अरब 81 करोड़ 13 लाख का बजट तैयार किया गया है। जिसे सदन में रखा जाएगा। वहीं वर्ष 2017-18 में करीब 23 अरब 42 करोड़ का बजट पेश किया गया था। इसी तरह वर्ष 2016-17 में करीब 15 अरब करोड़ और वर्ष 15-16 में 22 अरब 66 करोड़ का बजट सदन में रखा गया था।

10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि बजट में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जाए। मेयर की ओर से इस पर सहमति दी गई, लेकिन यह भी स्पष्ट कर दिया गया कि इस अतिरिक्त बढ़ोत्तरी को सिर्फ और सिर्फ वार्डो के विकास में व्यय किया जाएगा। मेयर की ओर से साफ कहा गया कि 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी राशि को हर वार्ड के एक मोहल्ले को आदर्श बनाने में यूज किया जाएगा। इसकी मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी पार्षदों को दी जाएगी।

सिंगल विंडो से राहत

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी आठ जोन में करदाताओं की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए हर जोन में कंप्यूटर लगाए जाएंगे साथ ही कर्मचारियों की भी नियुक्ति की जाएगी।

हर मंगलवार को बैठक

यह भी निर्णय लिया गया कि हर मंगलवार को मेयर दो वार्डो में बैठक करेंगी। इस दौरान विकास कार्यो की समीक्षा की जाएगी साथ ही जनता की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा।

नए कर का भार नहीं

नगर निगम के करदाताओं के लिए राहत भरी खबर है कि किसी भी नए कर को नहीं लगाया गया है। मतलब साफ है कि शहर की जनता पर नए कर का बोझ नहीं पड़ेगा। मेयर ने पहले ही साफ कर दिया था कि नए कर की दिशा में कोई कदम नहीं बढ़ाए जाएंगे।

इस तरह होगा व्यय

नगर निगम के विद्यालयों की भी तस्वीर बदलती नजर आएगी। निगम की ओर से इस दिशा में करीब 1000.00 लाख का व्यय किया जाएगा। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी के लिए 500 लाख का खर्च किया जाएगा। नाला निर्माण पर करीब 400 लाख का खर्च किया जाना है। मदवार व्यय एक नजर में

मद व्यय (लाख में)

पार्को की मरम्मत व निर्माण 700

पार्को की प्रकाश व्यवस्था 40.00

हैंडपंप स्थापना व मेंटीनेंस 50.00

मार्ग प्रकाश 1000.00

नालों की सफाई 500.00

आरआर विभाग (मेंटीनेंस व अन्य) 920.00

टॉवरों की मरम्मत 10.00

निगम वाहनों के पेट्रोल-डीजल 2200.00

नए शौचालय व कूड़ाघर 200.00

शौचालयों का मेंटीनेंस 200.00

वैक्सीनेशन 150.00

कल्याण मंडप मेंटीनेंस 150.00

भवन निर्माण 200.00

नए निर्माण कार्य 500.00

यातायात सुरक्षा 500.00

रोड कटिंग 1000.00

नाला निर्माण 400.00

अवस्थापना निधि 8000.00

स्मार्ट सिटी 500.00

शिक्षा (निगम कॉलेज) 1000.00

खेलकूद 5.00

कुल व्यय का लक्ष्य 185807.00

पार्किग ठेकों और कॉलोनियां हस्तांतरण से उम्मीदें

बजट में साफ है कि निगम को पार्किग ठेकों, यूजर चार्जेस, कर वसूली और कॉलोनियां हस्तांतरण से आय की उम्मीदें हैं।

मद आय (लाख में)

भवनों की बिक्री 1.00

बॉयोमेडिकल वेस्ट 20.00

पार्किग ठेके 1000.00

वधशालाओं से शुल्क 50.00

यूजर चार्जेज 2500.00

मेले आदि से आय 1.00

रोड कटिंग 3000.00

एलडीए व आवास विकास से कॉलोनियों का हस्तांतरण 5000.00

कांजी हाउस 100.00

हाउसटैक्स 35000.00

विज्ञापन टैक्स 1500.00

लीज रेंट (भूमि) 200.00

कल्याण मंडप किराया 200.00

कुल आय का लक्ष्य 169938.05

पार्षद निधि खर्च एक नजर में

मद खर्च (लाख)

मार्ग प्रकाश 05

हैंडपंप लगाना व मेंटीनेंस 05

सड़क-नाली निर्माण 70

अन्य निर्णय

1-अब ठेके पर नहीं होगी नाला सफाई

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि नाला सफाई का कार्य अब ठेके पर नहीं दिया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी जोनल अधिकारियों की होगी।

2-तैयार होगी प्राथमिकता लिस्ट

यह भी निर्णय लिया गया है कि ठेकेदारों के भुगतान के लिए प्राथमिकता लिस्ट बनाई जाएगी। इस लिस्ट के आधार पर ही ठेकेदारों का भुगतान किया जाएगा। पहले भी भुगतान को लेकर ठेकेदारों की ओर से मेयर से शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। इसे ध्यान में रखते हुए ही यह कदम उठाया गया है।

वर्जन

शहर के विकास को ध्यान में रखते हुए ही सभी निर्णय लिए गए हैं। जनता पर किसी भी नए कर का बोझ नहीं डाला गया है। यह भी निर्णय लिया गया है कि बजट में जो दस प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है, उसे आदर्श मोहल्ला बनाने में खर्च किया जाएगा। इसके साथ ही करदाताओं की सुविधा के लिए हर जोन में सिंगल विंडो सिस्टम की सुविधा क्रियांवित कराई जाएगी।

- संयुक्ता भाटिया, मेयर