20 से 23 सितंबर तक स्वास्थ्य कर्मियों की सभी छुट्टियां कैंसिल

RANCHI : आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की लांचिंग के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश लिखे उनके पत्र शनिवार को लाभुकों के बीच बंटने शुरू हो गए। सहिया के माध्यम से 57 लाख परिवारों में पहुंचनेवाले ये पत्र लाभुक होने की पहली पहचान होगा। इस पत्र को लेकर लाभुक अस्पतालों में जाएंगे जहां उनका गोल्डन कार्ड बनेगा। इसी कार्ड से उनका इलाज सुनिश्चित होगा और इलाज की राशि कार्ड को स्वैप कर काटी जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग में छुट्टियां रद

23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने छुट्टियां रद कर दी हैं। गौरतलब है कि 20 सितंबर को करमा पूजा तथा 21 सितंबर को मुहर्रम को लेकर अवकाश है। वहीं, 22 व 23 सितंबर को क्रमश: शनिवार व रविवार है। लेकिन प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर चारों दिन ये सभी कार्यालय खुले रहेंगे।

आयुष्मान मित्रों के लिए ड्रेस कोड

आयुष्मान मित्रों अर्थात आरोग्य मित्रों के लिए ड्रेस कोड लागू किए गए हैं। केंद्र ने इस संबंध में राज्य सरकार को निर्देश दिया है। उनके ड्रेस में टी-शर्ट, जैकेट और कैप शामिल हैं। बकायदा उनके ड्रेस में आयुष्मान भारत के लोगो रहेंगे।