ALLAHABAD: आईईआरटी के प्लास्टिक टेक्नोलॉजी विभाग की ओर पुरा छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें देश विदेश से जुटे पुरा छात्रों ने पुरानी यादों को ताजा किया। उन्होंने प्लास्टिक टेक्नोलॉजी तकनीक में रोजगार की संभावनाओं और उनमें सफलता के बारे में भी बताया। इसमें 1981 से 2017 तक के पुरा छात्रों ने प्रतिभाग किया। पुरा छात्रों ने विभाग में वर्तमान में पढ़ रहे छात्रों से वादा किया कि वे विभाग के लिए नए उपकरण मुहैया करवाने में मदद करेंगे। इस अवसर पर विभाग के छात्रों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। एमए सिद्दीकी ने बताया कि मिस्टर फ्रेशर विष्णु प्रताप सिंह और मिस फ्रेशर प्रियांशी सिंह को चुना गया। पुरा छात्रों में प्रमुख रूप से एचबी सिंह, राहुल त्रिपाठी, विपिन, विनोद केशरवानी आदि शामिल हुए। शुरूआत में कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर विमल मिश्र ने किया।