परीक्षा के दौरान चाकू से कर दिया था हमला

आइईआरटी प्रशासन ने परीक्षाओं में सतर्कता बरतने का बनाया प्लान

ALLAHABAD: नकल से रोके जाने पर कक्ष निरीक्षक पर चाकू से हमला करने वाले छात्र को इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रुरल टेक्नोलॉजी (आइईआरटी) एडमिनिस्ट्रेशन ने निलंबित कर दिया है। छात्र के खिलाफ एफआइआर करके उसे आगे की परीक्षाओं से वंचित करने का भी निर्णय लिया गया है। इसके अलावा आइईआरटी एडमिनिस्ट्रेशन ने नकल विहीन परीक्षा कराने व ऐसी घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के मद्देनजर हर परीक्षार्थी की गहन जांच कराने का भी फैसला किया है। जांच होने के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा देने की अनुमति मिलेगी।

परीक्षा कक्ष से भाग निकला था

गौरतलब है कि आइईआरटी में इन दिनों सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही है। संडे को सेमेस्टर परीक्षा दे रहे प्रोडक्शन ब्रांच में छठें सेमेस्टर के छात्र तूफान सिंह को कक्ष निरीक्षक विनोद त्रिपाठी ने नकल करते रंगे हाथ दबोचा था। इसपर उसकी कक्ष निरीक्षक से पहले कहासुनी हुई फिर तैश में आकर उसने विनोद त्रिपाठी पर चाकू से वार कर दिया। इससे विनोद के चेहरे पर कई जगह चोट आयी। हमला करने के बाद तूफान मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी होने के बाद मंडे को आइईआरटी प्रशासन ने इसपर गहन विचार विमर्श किया। डायरेक्टर डॉ। विमल मिश्र ने बताया कि तूफान के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के साथ उसे संस्थान से निलंबित कर दिया गया है। फ्यूचर में ऐसी घटना न हो पाए, इसको लेकर हम सतर्कता बरत रहे हैं।