कानपुर। यदि आपको फोन पर अपने फ्रेंड्स या रिश्तेदारों के साथ 'प्रैंक' करना पसंद है लेकिन आप आवाज बदलकर 'प्रैंक' करने में माहिर नहीं हैं तो बता दें कि अपने स्मार्टफोन पर कुछ ऐप्स की मदद से आप यह काम मजे  से कर सकते हैं और कोई भी आपकी आवाज पहचान भी नहीं पाएगा।

बेस्ट वॉइस चेंजर
यह एप आपको वॉइस फाइल्स को रिकॉर्ड करने की इजाजत देता है। इसके साथ आप अपनी फाइल्स को इंपोर्ट भी कर सकते हैं। एक बार फाइल लोड होने पर आपके पास कई तरह के वॉइस इफेक्ट मौजूद होते हैं। बेस्ट वॉइस चेंजर एप के जरिए आप अपनी आवाज को किसी भी तरह की बना सकते हैं।

फोन कॉल में कोई नहीं पहचान पाएगा आपकी आवाज,अगर यूज करेंगे ये कमाल की ऐप

कॉल वॉइस चेंजर
इस एप की मदद से आप अपनी आवाज को कॉल के दौरान ही बदल सकते हैं। यहां आपको एप की सर्विस यूज करने के लिए इसके सब्सक्रिप्शन प्लान को खरीदना होगा। पर उससे पहले आप एप में मौजूद डेमो को सुन सकते हैं। इस एप का साइज 13 एमबी है।

फोन कॉल में कोई नहीं पहचान पाएगा आपकी आवाज,अगर यूज करेंगे ये कमाल की ऐप

फनकॉल ऐप
इस एप का इंटरफेस काफी सिंपल है। इसमें आपको कई इफेक्ट्स मिलते हैं, जिनकी मदद से आप अपनी आवाज बदल सकते हैं। इसका ऐप का साइज 23 एमबी है। इसमें आप कई तरह के वॉइस डेमो भी सुन सकते हैं।

फोन खो जाए तो अपना WhatsApp अकाउंट तुंरत कीजिए डीएक्टिवेट, वर्ना...

गूगल ला रहा है ऐसी सर्विस जिसमें SMS और व्हाट्सऐप मैसेज भेज सकेंगे एक ही ऐप से

हाथ से टाइपिंग करना भूल जाइए... बोलकर अपनी भाषा में कीजिए टाइप, ये ऐप्स दिल खुश कर देंगी

Technology News inextlive from Technology News Desk