- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने साधा मायावती और अखिलेश पर निशाना

LUCKNOW:

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर जातीय विद्वेष को हवा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मायावती को सहारनपुर कांड में राजनीतिक रोटी सेंकने का अवसर नहीं मिलेगा। इस मामले की जांच चल रही है और जांच में दोषी मिलने पर चाहे मायावती हों या कोई कितना भी ताकतवर, कार्रवाई होगी। शुक्रवार को विश्वेश्वरैया सभागार में मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर कमल ज्योति द्वारा आयोजित संगोष्ठी के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पांच वर्ष में उनकी सरकार ने जितना गेहूं नहीं खरीदा, उससे ज्यादा योगी सरकार ने 66 दिन में खरीद लिया। पावर ऑफ ऑल योजना में अखिलेश ने सिर्फ इसलिए हस्ताक्षर नहीं किए कि इसका श्रेय मोदी को मिल जाता। वहीं संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री मोदी विदेश गए तो लगा कि उनके साथ पूरा भारत खड़ा है लेकिन, जब मनमोहन अमेरिका जाते थे तो लगता था कि कोई बीपीएल कार्डधारक गया है। भाजपा के संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि तीन साल में गरीब कल्याण के लिए मोदी सरकार ने 100 से ज्यादा योजनाएं शुरू की।