अफवाहों का संजाल

स्मार्टफोन यूजर्स के बीच व्हाट्सऐप का चलन काफी ज्यादा है। आज यह संदेश देने व पाने का एक बेहद आसान रास्ता बन चुका है। इसके लिए लोगों ने इस पर ग्रुप भी बना रखे हैं, लेकिन इधर काफी समय से व्हाट्सऐप में ग्रुपों पर अफवाहों का इजाफा हो रहा है। ऐसे मामलों की अधिकता को देखते हुए हाल ही में वाराणसी के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक संयुक्त आदेश जारी किया है। उनका कहना है कि लोग गलत अफवाहों को पोस्ट कर रहे हैं जिससे काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इन गलत जानकारियों की वजह से लोग कई बार भ्रम का शिकार भी हो जाते है।

फेसबुक के बाद अब आ गया Twitter का Lite वर्जन, देखें और यूज करें ये 5 सुपरफास्ट फीचर्स

थोड़ा एलर्ट होना होगा

ऐसे में अब इस पर लगाम कसने का वक्त आ गया है। जिससे अब जो लोग इन गलत अफवाहों को पोस्ट करेंगे उन पर कार्यवाई होगी। इसके अलावा जिन ग्रुपों से गलत अफवाहें पोस्ट होंगी उसके एडमिन के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाई होगी। ऐसे में इसके लिए अब ग्रुप एडमिन को थोड़ा एलर्ट होना होगा। ग्रुप में जो लोग बिना पुष्टि के समाचार, गलत बयानबाजी, भ्रामक तथ्य व सामाजिक समरसता के खिलाफ संदेश भेजें तो एडमिन उन्हें तुरंत ग्रुप से हटा दें।

 Technology News inextlive from Technology News Desk