हर दिन नया बहाना

ऑफिस हो या घर लाइफ में टाइम मैनेजमेंट और पंचुअलिटी बहुत जरूरी हैं। बावजूद इसके अक्सर देखने को मिलता है कुछ लोग रोजाना ऑफिस लेट पहुंचते हैं। हालांकि इसके पीछे उनका लॉजिक होता है कि काम की भागदौड़ की वजह से उन्हें हर दिन लेट हो जाता है। कई बार वे बॉस के पूछने पर भी यही जवाब देते हैं कि न चाहते हुए भी देर हो जाती है। जिनकी वजह से उन्हें बॉस के गुस्से से बचने के लिए हर दिन एक नया बहाना ढूंढना पड़ता है।

ऑफिस रोज लेट पहुंचने वालों की ये खासियत सुनकर चौंक जाएंगे आप,नहीं डांटेंगे बॉस

काफी कूल तरीके से

हालांकि अब ऐसे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। हाल ही में अमेरिका की सैन डियागो यूनिवर्सिटी रोज ऑफिस देर से पहुंचने वाले के लिए रिसर्च किया गया है। जिसमें उनकी काफी अच्छी आदते सामने आई हैं। रिसर्च में पाया गया कि जो लोग देर से ऑफिस आते वे ज्यादा क्रिएटिव और सक्सेसफुल होते हैं। वह स्िथति का सामना अच्छे से कर लेते हैं। वह बॉस के गुस्से के साथ अपने सह कर्मियों के बीच खुद के मजाक को भी काफी कूल तरीके से लेते हैं।

ऑफिस रोज लेट पहुंचने वालों की ये खासियत सुनकर चौंक जाएंगे आप,नहीं डांटेंगे बॉस

लेट पहुचने से बचें

ऐसे में साफ है कि लेट पहुंचने वाले लोग मल्टीटास्िकंग होते हैं। जिससे रिसर्च में अब उनकी इस आदत के सामने आने के बाद जाहिर है कि उनके बॉस अब उन्हें नहीं डाटेंगे। खैर ये तो रिसर्च में सामने आया है। पता नहीं आपके बॉस किस नेचर के हों। ऐसे में लाइफ में टाइम मैनेजमेंट और पंचुअलिटी को वरीयता देते हुए आप ऑफिस टाइम से पहुंचना जरूरी है। कंपनी के साथ ही आपका पर्सनल बेनीफिट्स होगा। इसलिए रोज लेट पहुचने से बचें।

शौक बड़ी चीज है! इज्जतदार हैकर बनिए लाखों कमाइए, ऐसे हैं ये छह जॉब

पढ़ें इसे भी : IIT-Roorkee students का डांस जो देखते ही देखते हो गया वायरलपढ़ें इसे भी : हवाई जहाज में उड़ें भले ही नहीं लेकिन लुधियाना में खाना खा सकते हैं

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk