सीओ हरीपर्वत पर जांच

टीचर की शिकायत पर कर्रवाई के आदेश सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय ने किए हैं। हालांकि सीएम के यहां कंप्लेन दस माह पहले की थी। केस की जांच सीओ हरीपर्वत पर है। इस मामले में सीओ हरीपर्वत के यहां से पीडि़त टीचर को फोन किया गया तो उसका मोबाइल बंद मिला। उसे इसकी जानकारी टीचर के पास नोटिस के थू्र दी जा रही है। पुलिस ने आईएफएस अधिकारी के लिए भी नोटिस तैयार कर लिया है।

टीचर की हो गई शादी

पीडि़ता सिटी के हाईप्रोफाइल स्कूल में पढ़ाती थी। स्कूल ने इस मामले से खुद को दूर बताया है। स्कूल प्रबंधन का कहना था कि मामला पुराना है। टीचर हमारे यहां से छह माह पहले ही नौकरी छोड़ चुकी है। उसकी शादी हो चुकी है।

यह हैं आईएफएस पर आरोप

टीचर ने जिस आईएफएस अधिकारी पर आरोप लगाए हैं उनका यहां से ट्रांसफर हो गया है। आरोप है कि ऑफिसर ने स्टूडेंट्स के सामने ही ए?यूज लैंग्वेज का प्रयोग करते हुए टीचर से मिसविहेव किया। उसकी ऊंची पकड़ के चलते कहीं सुनवाई नहीं हुई। इसी के चलते छह मार्च  2013 को मुख्यमंत्री के यहां कंप्लेन की।