-आईजी ने सावन महीने की तैयारियों को लेकर की लॉ एंड आर्डर की मीटिंग

BAREILLY: सावन महीने में कावड़ रूट पर सिर्फ तेज तर्रार थाना प्रभारियों को ही ड्यूटी में लगाया जाएगा। सुस्त और ढीले थाना प्रभारियों को जल्द ही हटाया जाएगा। मंडे को आईजी विजय सिंह मीना ने सावन की तैयारियों को लेकर लॉ एंड ऑर्डर की मीटिंग में सभी जिलों के कप्तान को इस संबंध में सख्त निर्देश दिए हैं। इसके अलावा भी सावन महीने व कावड़ की तैयारी पूरी करने का आदेश दिया है। मीटिंग में डीआईजी आशुतोष कुमार, एसएसपी बरेली आरके भारद्वाज व बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर के कप्तान भी मौजूद रहे।

इन निर्देशों का करना है पालन

-डिस्ट्रिक्ट में पूर्व में हुई घटनाओं की समीक्षा कर तत्काल जरूरी एक्शन लिया जाए।

-डीजे संचालकों की लिस्ट तैयार कर डीजे के मिसयूज को रोका जाए

-उत्तराखंड से आने वाले कांवडि़यों को विनम्रतापूर्वक नियमों की जानकारी देकर डीजे बंद कराया जाए

-खुराफातियों की लिस्ट तैयार कर उनके खिलाफ मुचलका पाबंद की कार्रवाई की जाए

-सभ्रांत लोगों की सूची तैयार कर उनकी हेल्प ली जाए

-रूट डायवर्जन किया जाए

-रोड पर ज्यादा से ज्यादा पुलिसकर्मी मोबाइल रहें

-क्यूआरटी टीमों का गठन किया जाए

-किराये पर हल्के वाहन लिए जाएं ताकि पुलिस का आसानी से मूवमेंट हो सके

-मिक्स्ड आबादी वाले एरिया में फोर्स की अधिक तैनाती की जाए

-कांवडि़यों के कैंप पर भी पुलिस फोर्स तैनात की जाए

-धार्मिक स्थलों पर भगदड़ न मचे इसके लिए भी पूरी तैयारी की जाए

-सोशल मीडिया पर सतर्क नजर रखी जाए

-किसी भी घटना की सूचना पर तुरंत मौके पर जाकर निपटा जाए।

नोट----------किराये पर सीसीटीवी कैमरे की न्यूज को इसके साथ लगाएं