हिंसाग्रस्त इलाकों में पुलिस का रहा फोकस

Meerut। शहर में उपद्रव के एक दिन बाद आईजी रामकुमार वर्मा ने आरएएफ, पीएसी और दंगा नियंत्रण टीम के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला। कचहरी से लेकर परतापुर के साथ ही कई संवेदनशील जगहों पर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।

जेल भेजने की चेतावनी

फ्लैग मार्च के दौरान माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों को लाउडस्पीकर के माध्यम से जेल भेजने की चेतावनी दी गई.उपद्रवियों को सबक सिखाने के लिए आईजी रामकुमार वर्मा, एसएसपी मंजिल सैनी समेत 20 थानों की फोर्स, पीएसी, आरएएफ, दंगा नियंत्रण वाहन, बम स्क्वायड, फायर ब्रिगेड की गाडि़यां, घुड़सवार पुलिस समेत, डायल 100 की कई गाडि़यों के साथ कचहरी से फ्लैग मार्च निकाला गया। जो बेगमपुल समेत शहर के कई हिंसाग्रस्त क्षेत्रों से होते हुए परतापुर बाईपास पर पहुंचा। वहां से मोहिउद्दीनपुर, कंकरखेड़ा, गढ़ रोड़ आदि क्षेत्रों में होता हुआ पुलिस लाइन पहुंचा।