-आईजी जोन विजय सिंह मीणा ने डीजीपी के निर्देशों के तहत सभी जिलों के एसएसपी को दिए सख्त निर्देश

-वेडनसडे को जोन ऑफिस में क्राइम एंड लॉ एंड ऑर्डर की मीटिंग में कई अन्य निर्देश भी जारी

>BAREILLY: थानों में तैनात नकारा थाना प्रभारियों को तुरंत थानों से छुट्टी की जाए। इसके अलावा थाना में आने वाले सभी फरियादियों की एफआईआर दर्ज की जाए और थानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। आईजी विजय सिंह मीणा ने वेडनसडे को जोन ऑफिस में आयोजित मीटिंग में डीजीपी की ओर जारी निर्देशों के बारे में सभी एसएसपी को जानकारी दी। आईजी ने अन्य सभी निर्देशों का भी तत्काल पालन कराने के भी निर्देश दिए। क्राइम एंड लॉ एंड आर्डर की मीटिंग में बरेली में खंडेलवाल के घर डकैती और पीलीभीत में गैंगरेप का भी सवाल जबाव हुए और जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश आईजी ने दिए। आईजी ने बताया कि पीलीभीत में लापरवाही बरतने वाले आसाम चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है।

मीटिंग में दिए गए निर्देश

-थानों पर जन शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाए।

-एनसीआर पर भी तुरंत एक्शन लिया जाए

-बैड वर्क की वजह से हटाए गए पुलिसकर्मियों को दोबारा उसी जगह पोस्टिंग के साथ किसी अन्य महत्वपूर्ण जगह पर पोस्टिंग न दी जाए।

-अच्छे काम करने वाले पुलिसकर्मियों को मंथली मीटिंग कर सम्मानित किया जाए।

-पंचायत चुनावों के दौरान विवादित गांवों में तुरंत मीटिंग कर समस्या का हल निकाला जाए।

-पुलिस पर हमले के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।

-बिजनौर में बैंक में लाखों की लूट की वारदात को देखते हुए सभी जिलों में बैंकों की 10 दिन में मीटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए।

-दंगा नियंत्रण उपकरणों की तत्काल मांग की जाए।

-जोन स्तर पर आने वाले शिकायती पत्रों की 15 जनवरी तक रिपोर्ट भेजी जाए।