आईजी ने जोनल मीटिंग में क्राइम ब्रांच को स्पेशल टीम बनाने के दिए निर्देश

गोकशी व रेप के आरोपियों पर एनएसए व गैंगस्टर की कार्रवाई की जाए।

BAREILLY: आईजी विजय सिंह मीना ने क्राइम एंड लॉ एंड ऑर्डर की जोनल मीटिंग में जोन के सभी पुलिस कप्तान को गोकशी के मामलों में क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम का गठन करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा हत्या, लूट और डकैती जैसे जघन्य अपराधों में गिरफ्तारी और माल बरामदगी न होने पर नाराजगी जाहिर की। मीटिंग में नकटिया में हुई डकैती और मर्डर की भी प्रगति के बारे में पूछा गया। मीटिंग में बरेली व मुरादाबाद के डीआईजी व अन्य जिलों के पुलिस कप्तान मौजूद रहे। इसके अलावा भी मीटिंग में आईजी ने अन्य दिशा-निर्देश दिए।

-गोकशी पर रोक के लिए एनएसए और गैंगस्टर की कार्रवाई की जाए। पहले पकड़े गए अभियुक्तों पर नजर रखी जाए। गौशालाओं की चेकिंग की जाए।

-महिलाओं विशेषकर किशोरियों के साथ हो रहे अपराधों पर रोक लगाने के साथ आरोपियों पर गैंगस्टर व एनएसए की कार्रवाई की जाए।

-सीओज की मीटिंग लेकर विभागीय कार्रवाई, विवेचनाओं का निस्तारण और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाए।

-सभी एसएसपी व एसपी पब्लिक की प्राब्लम को दूर करने के लिए कड़े कदम उठाएं -

-साम्प्रदायिक विवादों को गंभीरता से लेकर तुरंत एक्शन लिया जाए।