-आईजी मोहित अग्रवाल ने सभी जिलों के एसपी को जारी किया निर्देश

-गोरखपुर जिले में लगे 54 कैमरों में से 24 कैमरे पड़े हैं खराब

-सात फरवरी तक सभी खराब पड़े कैमरों को ठीक कराने का निर्देश

आई इंपैक्ट

GORAKHPUR: दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के 'पब्लिक के भरोसे चोर पकड़ेगी पुलिस' हेडिंग से खबर प्रकाशित करने के बाद थानों में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों के मामले को आईजी मोहित अग्रवाल ने संज्ञान में लिया है। आईजी ने सिर्फ गोरखपुर ही नहीं, बल्कि पूरे जोन में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों की सूची मांग कर सात फरवरी तक कैमरों को ठीक कराने का आदेश दिया है। गोरखपुर जोन में 142 कैमरे खराब हैं। गोरखपुर जिले के 26 थानों में लगे 54 कैमरों में 24 कैमरे खराब हैं।

गोरखपुर में खराब हैं सबसे अिधक कैमरे

थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के खराब पड़े होने के मामले में गोरखपुर जिला अव्वल स्थान पर है। रेंज में ही नहीं बल्कि पूरे पुलिस जोन में सबसे अधिक 24 कैमरे गोरखपुर जिले में खराब पड़े हैं।

वर्जन

थानों में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों की रिपोर्ट मांगी गई थी। इसके लिए सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश जारी कर दिया गया है। सात फरवरी तक हर हाल में बंद पड़े कैमरों को ठीक कराना है। साथ ही इसकी रिपोर्ट भी तलब की गई है। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मोहित अग्रवाल, आईजी जोन