-आईजी की समीक्षा बैठक में रेंज के आलाधिकारी जुटे

-ऑनलाइन ठगी के मामलों में कार्रवाई नहीं होने पर लगाई फटकार

ALLAHABAD: रेंज में अपराधिक घटनाओं की समीक्षा को लेकर गुरुवार को आईजी रेंज रमित शर्मा ने आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान आईजी बेहद कड़े मूड में दिखाई दिए। क्राइम मीटिंग के दौरान आईटी एक्ट में दर्ज केसों को लेकर आईजी भड़क उठे। बैंक खातों से रुपए निकाले जाने, फर्जी चेकों का मामला, बैंक अफसर बन ठगी, लोग दिलाने के नाम पर ठगी और फेसबुक पर अश्लील कमेंट्स, फेसबुक आइडी हैक करने के मामलों में पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर आईजी ने जमकर फटकार लगाई। आईजी के रुख को देखकर अधिकारी भी सकते में आ गए।

इलाहाबाद में दर्ज हैं कई मामले

इलाहाबाद में भी ऐसे कई दर्जन मामले लंबित पड़े हैं, जहां वादी अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर लगाने पर मजबूर हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पुलिस के रवैये को लेकर आईजी कार्यालय में लगातार शिकायत दर्ज कराई जा रही है। ऐसे मामलों पर आइजी ने तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। आइजी ने कहा कि दुनिया हाइटेक हो रही है, यदि पुलिस आईटी एक्ट के मामलों में कार्रवाई से पीछे हटेगी तो कैसे चलेगा। इलाहाबाद, कौशांबी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर के पुलिस अधिकारियों के साथ गुरुवार को आईजी ने लंबी बैठक की। आईजी ने शासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने, लंबित विवेचाओं पर कार्रवाई, भू माफिया, खनन माफिया, शिक्षा माफिया पर कार्रवाई, जेल से छूटने वाले अपराधियों की निगरानी, लूट और छिनैती करने वाले बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया। मीटिंग में चारों जिले के एसएसपी-एसपी समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।