- पुलिस लाइन में एसएसपी सहित सभी अधिकारी रहे मौजूद

Meerut:: आईजी मेरठ जोन अजय आनंद द्वारा रविवार को चुनाव के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें चुनावी तैयारियों में किस तरह मुस्तैदी से काम करना है। इस पर भी चर्चा की गई।

मुचलके कराएं पाबंद

चुनाव के मद्देनजर तैयारियों के संबंध में दिशा-निर्देश देते हुये आईजी जोन अजय आनंद ने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वाले असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करें।

यहां भी बरते सतर्कता

उन्होने कहा कि ग‌र्ल्स कालेज एवं स्कूलों के बाहर पर्याप्त पुलिस डयूटी, डायल-100 गाडि़यों को उपयोग करने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा ईनामी अपराधियों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।

सोशल मीडिया पर नजर

सोशल मीडिया की नियमित निगरानी करते हुये गलत मैसेज प्रसारित करने वालों को चिन्हित कर त्वरित कार्रवाई के लिए कहा गया। इस गोष्ठी में पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र केएस इमैनुअल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे। रविंद्र गौड़, एसपी सिटी आलोक प्रियदर्शी, एसपी देहात एसके सिंह, एसपी ट्रैफिक किरन यादव, एसपी क्राइम अजय सहदेव, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा सहित सभी सीओ और इंस्पेक्टर मौजूद थे।