- पीके सिन्हा को बिना अनुभव के ही मेडिकल सुपरीटेंडेंट का मिला पद: एमसीआई

- सेंट्रल लाइब्रेरी में किताबों की कमी पर भी लगी

PATNA : आईजीआईएमएस को एक बार फिर से एमसीआई ने फटकार लगाई है। इस बार मामला इसके एकेडमिक एक्टिविटिज से इतर एडमिनिस्ट्रेशन में मनमाने रवैये को लेकर है। एमसीआई की एडमिनिस्ट्रेटिव बॉडी ने एक पत्र लिखकर पूछा है कि आखिर बिना अनुभव के कैसे पीके सिन्हा को मेडिकल सुपरीटेंडेंट की जिम्मेदारी दी गई है। डायरेक्टर को भेजे गए पत्र में इस बात को पूछा गया है कि आखिर वे कैसे इस पद के लिए योग्य माने गए और उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई। उधर, इस संबंध में इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास ने जवाब दिया है कि यह राज्य सरकार तय करती है और उनके पास पर्याप्त अनुभव है।

दो हफ्ते में रिपोर्ट देंगे

एमसीआई की फटकार के बाद डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास ने कहा कि मैं इस संबंध में रिपोर्ट दो हफ्ते में एमसीआई को भेज दूंगा। उन्होंने दोहराया कि डॉ पीके सिन्हा के पास अनुभव के साथ-साथ इसकी एकेडमिक दक्षता भी है। वहीं, एमसीआई ने सेंट्रल लाइब्रेरी में किताबें कम होने पर भी जवाब तलब किया है।