IIFA Buzz from IIFA Green Carpet:

बर्फी का जलवा

अवाड्र्स की शुरुआत तकनीक के क्षेत्र से हुई, जिसमें फिल्म निर्माता अनुराग बसु की फिल्म ‘फिल्म’ बर्फी को स्क्रीन प्ले, सिनेमेटोग्राफी और मेकअप के लिए सर्वाधिक पुरस्कार मिले. इस मौके पर बसु ने कहा, ‘स्क्रीन प्ले के लिए मैंने दूसरी बार आइफा अवार्ड जीता है. मैं इसे अपनी पत्नी तानी को समर्पित करना चाहता हूं, जिसे मेरी मेहनत पर यकीन था. 


मैंने जावेद अख्तर की फिल्में देख देख कर पटकथा लेखन सीखा.’ अभिनेत्री दिया मिर्जा ने हिंदी फिल्मों की शादियों की भव्यता और रंगत को नृत्य के जरिए पेश किया. इसके बाद फिल्म इश्कजादे से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अर्जुन कपूर ने स्टेज पर अपनी दमदार प्रस्तुति से हिंदी फिल्मों के रोमांटिक, माचो, दमदार अभिनेताओं की छवि पेश की.

अभिनेता सोनू सूद ने जहां बॉलीवुड अभिनेताओं के दौर को प्रस्तुत किया वहीं अभिनेत्री सोफिया चौधरी ने हेलन से लेकर करीना कपूर तक के गीतों पर प्रस्तुति दी. 


SRK-Madhuri-Deepika reached together in Macau for IIFA 2013:



अगला आइफा अमरीका में

आइफा अवाड्र्स-2014 पहली बार अमेरिका के फ्लोरिडा में आयोजित किया जाएगा। आइफा और विजक्राफ्ट के निदेशक एंड्रे टिमिंस ने कहा, अमेरिका में आइफा का आयोजन करने का मकसद वहां मौजूद भारतीय सिनेमा के प्रशंसकों का प्यार हासिल करना है। 

विश्वरूपम का बनेगा सीक्वल

फिल्मकार और अभिनेता कमल हासन ने कहा है कि वह अपनी विवादास्पद फिल्म विश्वरूपम का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. मुस्लिम समुदाय के विरोध के कारण 58 वर्षीय अभिनेता को विश्वरूपम को बड़े पर्दे तक लाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.

मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु में फिल्म को प्रतिबंधित कर दिया था. आइफा अवाड्र्स से इतर हासन ने कहा कि वह फिल्म का सीक्वल पब्लिसिटी के लिए नहीं बल्कि दर्शकों के मनोरंजन के लिए बना रहे हैं. |

IIFA 2013 BACKSTAGE:
 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk