- ग्लोबल अमेजन रोबोटिक्स चैलेंजेज में आईआईटी कानपुर टीसीएस की टीम ने हासिल की थर्ड पोजिीशन

KANPUR: जापान में आयोजित ग्लोबल अमेजन रोबोटिक्स चैलेंजेज में आईआईटी कानपुर टीसीएस टीम ने शानदार सफलता हासिल की है। कॉम्पटीशन के पिक इवेंट में थर्ड पोजीशन हासिल कर इंस्टीट्यूट का नाम रोशन किया है। यह कॉम्पटीशन जापान में ख्7 से फ्0 जुलाई के बीच कराया गया। जहां पर व‌र्ल्ड की बेस्ट क्म् टीमों के रोबोट के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। यह कॉम्पटीशन रिसर्च स्कॉलर्स के लिए कराया जाता है। टीम को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के सीनियर प्रोफेसर डॉ। लक्ष्मीधर बेहरा और प्रो। केएस वेंकटेश गाइड कर रहे थे। आईआईटी की टीम को प्राइज के रूप में क्भ् हजार यूएस डालर मिले।

टीसीएस ने ब् महीने में डेवलप किया

टीम के साथ जापान गए प्रो। लक्ष्मीधर बेहरा ने बताया कि कॉम्पटीशन में पार्टिसिपेशन के लिए टाटा कंसलटेंसी सर्विस के चार रिसर्चर ने चार महीने तक आईआईटी में रहकर इेंटेलीजेंट रोबोट डेवलप किया। इस टीम में आईआईटी के पीएचडी स्कॉलर अनीमा, सम्राट, रवी प्रकाश, मोहित के अलावा एमटेक स्टूडेंट आशीष, सिद्धार्थ और अभय हैं।