ऑनलाइन मोड में दो पालियों में होगा एग्जाम

जिला प्रशासन करेगा सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम

allahahbad@inext.co.in

ALLAHABAD: एनआईटी और आईआईआईटी में दाखिले के लिए जेईई मेंस की परीक्षा का आयोजन पूर्व में हो चुका है। आईआईटी में दाखिले के लिए जेईई एडवांस्ड 2018 की परीक्षा रविवार को आयोजित होगी। इस परीक्षा में हर साल इलाहाबाद से बड़ी संख्या में छात्र प्रतिभाग करते हैं।

अलग अलग जोन में होंगी परीक्षाएं

जेईई एडवांस्ड परीक्षा की जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर को दी गई है। आईआईटी कानपुर जोन के अन्तर्गत मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें यूपी में इलाहाबाद, फैजाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी शामिल हैं। मध्य प्रदेश में अन्तर्गत भोपाल, इंदौर और जबलपुर में परीक्षाएं होंगी। आईआईटी कानपुर द्वारा आयोजित परीक्षा में जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के इंतजाम के लिए पत्र भेजा गया है।

2018

की जेईई मेंस की परीक्षा ऑफलाइन मोड में 08 अप्रैल और ऑनलाइन परीक्षा 15 एवं 16 अप्रैल को सीबीएसई ने कराई थी, आ चुका है रिजल्ट

20

मई को जेईई एडवांस्ड के प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा दिन में 09 से 12 बजे के बीच और द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा दोपहर में 02 से शाम 05 बजे तक होगी

04

वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम बीटेक, बीएस 05 वर्षीय बी। आर्क, 05 वर्षीय दोहरी उपाधि पाठ्यक्रम बीटेक-एमटेक, बीएस-एमएस 05 वर्षीय एकीकृत परास्नातक एमटेक, एमएससी दोहरी उपाधि के पाठ्यक्रम के लिए हो रही परीक्षा