- जीरो प्वॉइंट कालेसर से पुलिस ने किया बरामद

- हरियाणा से भूसा लेकर देवरिया जा रहा था ड्राइवर

Gorakhpur@inext.co.in
GORAKHPUR: हरियाणा से शराब की खेप बिहार पहुंचाने वाले कैरियर नए-नए तरीके अपना रहे हैं। फोरलेन के जीरो प्वॉइंट कालेसर पर पुलिस ने बिहार जा रही डीसीएम से भूसे में छिपाई छह लाख रुपए की शराब बरामद की। एसपी नॉर्थ रोहित सिंह सजवान ने बताया कि तस्करों का रैकेट नए-नए तरीके से शराब को छिपाकर बिहार पहुंचा रहा है। देवरिया तक माल पहुंचने पर दूसरे कैरियर कोडवर्ड के जरिए अवैध शराब को बॉर्डर पार करा रहे हैं। रोजाना यह नए-नए कोड का इस्तेमाल करते हैं ताकि पुलिस न पकड़ सके।

पुलिस को देख ढाबे पर खड़ा किया वाहन
रविवार रात सहजनवा के इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह जीरो प्वॉइंट कालेसर के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। पुलिस की चेकिंग होने पर एक डीसीएम ढाबा पर आकर रुक गई। खाना खाने के बाद भी ड्राइवर ने डीसीएम आगे नहीं बढ़ाया तो पुलिस टीम छिपकर उसके आने का इंतजार करने लगी। पुलिस के हटते ही डीसीएम ड्राइवर वाहन लेकर जाने लगा। तभी पहले से तैयार पुलिस ने घेराबंदी करके डीसीएम रोक लिया। हरियाणा के झज्जर, बेरी, बाघपुर का सोनू डीसीएम चला रहा था। उसने पुलिस को बताया कि भूसा लादकर वह देवरिया पहुंचाने जा रहा है। डीसीएम में भूसा लदे होने पर पुलिस का शक बढ़ गया। तलाशी लेने पर भूसे के नीचे छिपाकर रखी गई अवैध शराब बरामद हुई। एसपी नॉर्थ ने बताया कि बरामद शराब करीब छह लाख रुपए की होगी। ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।