aditya.jha@inext.co.in

PATNA : राजधानी में विदेशी पक्षियों की बोली सुबह होते ही लगने लगती है. विलुप्त होते दुर्लभ पक्षियों को बेचने के लिए तस्कर नेपाल के पहाड़ी इलाकों से पटना सिटी लाते हैं फिर यही से पूरे शहर में सप्लाई की जाती है. पक्षियों के अवैध कारोबार का खुलासा करने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने स्टिंग ऑपरेशन किया तो पता चला कि ऑस्ट्रेलिया के तोते समेत मकाऊ तोते पटना में डेढ़ लाख से 40 लाख तक में बेचे जा रहे हैं. तस्करी के कारण नेपाल में इन तोते की संख्या काफी कम हो गई है. इस वजह से नेपाल सरकार ने इसके कारोबार को प्रतिबंधित कर दिया है.

कानून को दिखा रहे ठेंगा

पशु-पक्षी अधिनियम 1960 के तहत किसी भी पक्षी को व्यापार के लिए पिंजड़े में नहीं रख सकते हैं. प्रतिबंध के बावजूद पटना के बाजारों में पशु- पक्षी कानून को ठेंगा दिखाते हुए तस्कर खुलेआम प्रतिबंधित पक्षियों को पिंजरे में रखकर बेचते हैं. 500 रुपए से लेकर 1500 रुपए में पहाड़ी तोते की बोली लगती है. वहीं आस्ट्रेलियन तोते की एक जोड़ी को 2000 से 2500 रुपए में बेचा जा रहा है. इसके अलावा पहाड़ी मैना, बटेर, चाह और लालसर को भी तस्कर बेच रहे हैं.

एक करोड़ का है कारोबार

सूत्रों की माने तो पहाड़ी तोता का कारोबार पटना में सबसे अधिक हो रहा हैं. नेपाल और उसके आसपास के पहाड़ी इलाकों से तोता को लाने के लिए तस्करों को पुलिस को रिश्वत भी देनी पड़ती है. इसके बाद पटना के गुलजार बाग, राजबाजार व गुड़हट्टा में खुलेआम बेचते हैं. सूत्रों ने बताया कि प्रतिमाह एक करोड़ से अधिक का कारोबार तस्कर करते हैं.

प्रतिबंधित पक्षी जिनका हो रहा है कारोबार (कीमत रुपए में)

मकाउ तोता (एक पीस)

1,50,000

तितर (एक पीस)

600

पहाड़ी तोता (एक पीस)

500-1500

मैना (एक पीस)

300-500

बटेर (एक पीस)

1000

चाहा (एक पीस)

800-1200

मुनिया (एक पीस)

300-500

आस्ट्रेलियन तोता (एक पीस)

2000-2500

प्रतिबंधित पक्षी बेचने वाले व्यापारी रूखसार और दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के रिपोर्टर के बीच हुई बातचीत के अंश..

रिपोर्टर - ये कौन सा तोता है?

व्यापारी - पहाड़ी तोता.

रिपोर्टर - कोई दूसरा भी है क्या?

व्यापारी - तोता ही चाहिए क्या ?

रिपोर्टर - हां, तोता ही चाहिए.

व्यापारी - आस्ट्रेलियन तोता है.

रिपोर्टर - कहां से आप लोग लाते हैं?

व्यापारी- नेपाल के पहाड़ी इलाकों से.

रिपोर्टर - आस्ट्रेलियन तोता का क्या रेट है?

व्यापारी- 2000 से 2500 रुपए तक का है.

रिपोर्टर - और कौन-कौन सा पक्षी मिल सकता है?

व्यापारी - बटेर, तितर, चाहा और मैना.

रिपोर्टर - देसी तोता कहां से लाते हैं?

व्यापारी- सब नेपाल से आता है.

रिपोर्टर - कोई और तोता उपलब्ध है क्या?

व्यापारी - आप नाम बताइए, ऑर्डर पर सब मिल जाएगा.

रिपोर्टर - मकाऊ मिल जाएगा क्या?

व्यापारी- हां मिल जाएगा.

रिपोर्टर - कितना पैसा लगेगा?

व्यापारी- मकाऊ 1.5 लाख से 40 लाख रुपए तक में उपलब्ध है.