देहरादून: लोकसभा चुनावों के लिए गठित स्टेटिक टीम ने देहरादून के आशारोड़ी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान कार सवारों से 2 लाख 30 हजार रुपये कैश जब्त किया, वहीं रुड़की में भी 1 लाख 90 हजार रुपये की नकदी पकड़ी गई है. दोनों मामलों में हिरासत में लिए गए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अफसर पूछताछ कर रहे हैं.

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि संडे देर रात करीब एक बजे सहारनपुर की ओर से आ रही कार को चेकिंग के लिए रोका गया जिसमें 3 लोग सवार थे. कार से 2 लाख 30 हजार रुपये कैश बरामद हुए. कार में राजस्थान निवासी अमरजीत सिंह, जरनैल सिंह व फतेह सिंह सवार थे. अमरजीत ने पूछताछ में बताया कि वह दोस्तों के साथ डीएसएलआर कैमरा खरीदने दून आया है. कैश फरवरी में अकाउंट से निकाला गया था लेकिन वे इसके दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाए. पुलिस तीनों को लेकर क्लेमेंट टाउन थाने पहुंची. जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, रुड़की में मंडे को चेकिंग के दौरान स्टेटिक टीम को रामनगर चौक से गुजर रही एक कार से 1 लाख 90 हजार रुपये मिले. कार सवार जितेंद्र चौधरी निवासी गाजियाबाद ने बताया कि वह गाजियाबाद में ही एक कंपनी में सेल्स मैनेजर है. रकम कंपनी की है. हालांकि वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका. कैश इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है.