फॉरेन लिकर का किया जाता था कारोबार

पुलिस को जानकारी मिली थी कि धातकीडीह में कंट्री मेड व फॉरेन लिकर का अवैध कारोबार किया जाता है। इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस का विरोध भी किया। इस दौरान पुलिस ने शशिनारायण नामक व्यक्ति को अरेस्ट भी किया।

अवैध शराब भïट्टी तोड़ी
छापेमारी के दौरान पुलिस को वहां अवैध शराब भïट्टी भी मिली, जिसे पुलिस ने ध्वस्त कर दिया। वहां लंबे समय से चोरी-छुपे अवैध शराब बनाया व बेचा जाता था। इस दौरान शराब बनाने के साथ ही पीने व पिलाने के लिए बनाई गई झोपडिय़ों को भी पुलिस ने तोड़ दिया, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया।

छुपाकर रखी गई थी शराब की बोतलें

यहां अंग्र्रेजी शराब छुपाने के लिए धंधेबाजों द्वारा काफी कारस्तानी की गई थी। यहां एक पुराने व टूटे हुए ठेले में केबिन बनाकर अंग्र्रेजी शराब की बोतलें छुपाकर रखी गई थी। तलाशी के दौरान पुलिस को वहां से काफी संख्या में अंग्र्रेजी शराब की बोतलें मिली, जिसे जब्त कर लिया गया।

Report by: jamshedpur@inext.co.in