950

पेटी में 45 हजार 600 शीशी शराब बरामद

02

सदस्य तस्करी करने वाले गैंग के किए गए गिरफ्तार

5200

रुपए भी दोनों के पास से एसटीएम ने किए बरामद

-हरियाणा से ट्रक में लादकर लाई जा रही शराब को पूरे मंडल में खपाने की थी तैयारी

-सरायइनायत हबुसा मोड़ के पास की गई गिरफ्तारी, ट्रक भी हिरासत में

PRAYAGRAJ: हरियाणा से शराब की तस्करी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को एसटीएफ ने रविवार को गिरफ्तार किया। सरायइनायत हबुसा मोड़ हनुमानगंज से दबोचे गए तस्कर 40 लाख की शराब लेकर आ रहे थे। एसटीएफ ने एक ट्रक में लदी शराब भी रामद कर ली है। इस शराब को जनपद समेत कौशाम्बी, प्रतापगढ़ व फतेहपुर में खपाने की तैयारी थी।

मुखबिर की सुरक्षा मिली सफलता

पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ नावेंदु कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर निरीक्षक अतुल कुमार सिंह आरक्षी मो। हबीब सिद्दीकी व पंकज तिवारी एक्टिव हो गए। हबुसा मोड़ टीम पहुंची तो एक ट्रक में हरियाणा की 950 पेटी शराब बरामद हुई। छिप रहे सुरजीत सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह निवासी शीरा बरदह आजमगढ़ व गुरुचरण सिंह पुत्र स्व। विरला सिंह निवसी सलाबतपुर थाना मिलक रामपुर को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह शराब को हरियाणा से लाकर यहां खपाने की तैयारी में थे। ट्रक में लादी गई 45 हजार 600 शीशी शराब भी बरामद कर ली गई। दोनों के कब्जे से दो मोबाइल, दो आधार कार्ड, दो डीएल एवं 5200 रुपए भी एसटीएम को मिले हैं। पुलिस थाना सरायइनायत में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए एसटीएफ दोनों से गैंग के सरगना व अन्य सदस्यों की बाबत पूछताछ में जुटी है।