छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: जमशेदपुर की एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने डिमना मोड़ के पास अवैध शराब लदा ट्रक (संख्या एचआर 67बी-1549) पकड़ा है। इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान ट्रक ड्राइवर ने बताया कि उसने चाकुलिया में शराब लोड की थी और इसे रांची पहुंचाना था। शराब के कार्टून को छिपाने के लिए ट्रक पर 20 कार्टन अंडा रखा गया था। ट्रक की जांच करने पर उसमें 197 पेटी अवैध शराब मिली है। इसकी कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार लोगों में संदीप कुमार पिता वेदप्रकाश व संदीप कुमार पिता स्व। देवेंद्र सिंह दोनों गांव सामलखा जिला पानीपत, हरियाणा निवासी व अभिषेक सिंह बो¨रग रोड पटना शामिल हैं।

पूर्वी सिंहभूम जिले के सहायक उत्पाद आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी कि चाकुलिया से एक शराब लदा ट्रक जमशेदपुर की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही उन्होंने उत्पाद इंस्पेक्टर अजय कुमार, अभिषेक आनंद, अमित गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम तैयार की। इसमें उलीडीह थाना प्रभारी व हाईवे पेट्रोलिंग के जवान शामिल थे। मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे टीम ने अवैध शराब लदे ट्रक को जब्त किया।