shambhukant.sinha@inext.co.in

PATNA : पटना में एलपीजी फिलिंग स्टेशन नहीं है लेकिन यहां एलपीजी से गाडि़यां धड़ल्ले से चलाई जा रहीं हैं। एलपीजी से गाड़ी चलानी है तो किट आसानी से राजधानी में उपलब्ध हैं। फ्रेजर रोड स्थित रघुवंश मार्केट में खुलेआम एलपीजी किट बिक रही हैं। आप बस गाड़ी लेकर आएं और लगा लें। जबकि परिवहन विभाग के नियम इसके लिए अनुमति नहीं देते हैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट स्टिंग ऑपरेशन में आपको बताने जा रहा है कि कैसे एलपीजी किट का गोरखधंधा हो रहा है।

गलत है एलपीजी किट लगाना

यदि नियम की बात करें तो शहर में एलपीजी किट लगाने के लिए परिवहन विभाग से किट लगाने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। लेकिन पटना में बगैर इस नियम का पालन किये ही किट धड़ल्ले से लगाई जा रही है। इससे जहां किट लगायी गई गाड़ी की सेफ्टी का न तो कोई पता है और नहीं यह परिवहन विभाग को ही पता होता है कि कितनी गाडि़यां एलपीजी किट से चल रही है। यह कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। लेकिन शहर में प्रशासन के नाक के नीचे यह धड़ल्ले से चल रहा है।

स्टिंग 1

शिव मोटर्स, रघुवंश मार्केट

रिपोर्टर - कार में एलपीजी किट लगानी है।

दुकानदार- हां, लग जाएगी।

रिपोर्टर - गाडी यहां नहीं है, कैसे लगेगी?

दुकानदार- आप गाड़ी यहां लेकर आएं, यही लगा देंगे।

रिपोर्टर - कितना लगेगा एलपीजी किट लगाने का?

दुकानदार- कम से कम 4 हजार रुपए लगेगा।

रिपोर्टर - कौन लगाएगा? मेरे पास मैकेनिक नहीं है।

दुकानदार- मेरे पास भी मैकेनिक नहीं है। बुलाना होगा।

रिपोर्टर - कितना देना होगा मैकेनिक को।

दुकानदार- यह तो मैकेनिक से बात करने पर ही बता सकते हैं।

रिपोर्टर - ठीक है, आप बात करके रखिए, लगवाना है।

दुकानदार - कोई और हो तो आप बताएं।

रिपोर्टर - आपसे बात करा देंगे। और लोग भी लगवाना चाहते हैं।

स्टिंग-2

रोहतास ऑटो ट्रेडिंग, रघुवंश मार्केट, एग्जीबिशन रोड

रिपोर्टर - क्या एलपीजी किट मिल जाएगी?

दुकानदार- हां, मिल जाएगी।

रिपोर्टर - कितना खर्च लगेगा?

दुकानदार- 4 हजार से लेकर 5 हजार रुपये तक।

रिपोर्टर - जो बेहतर हो वो आप लगा दे।

दुकानदार- जो अच्छा होगा वह लगा देंगे। आप बताएं, गाडी डीजल से चलती है या पेट्रोल से।

रिपोर्टर - पेट्रोल से चलने वाली कार है।

दुकानदार- ठीक है चार या पांच हजार में कोई भी लगा देंगे।

रिपोर्टर - किट लगाने के लिए मुझे क्या करना होगा?

दुकानदार- आप गाड़ी यहां लेकर आइए, मेरा मैकेनिक सेट कर देगा किट।

रिपोर्टर- किट लगाने का क्या चार्ज लगता है?

दुकानदार- मैकेनिक दो हजार रुपए लेगा।