- डीएम ने अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

DEHRADUN: सहस्त्रधारा में ग्राम समाज और वन जमीन पर अवैध खनन को प्रशासन ने रोक दिया है। इस मामले में क्षेत्रीय पटवारी और पुलिस को खनन कार्य में लगे लोगों को चिन्हित कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन ने खनन कार्य में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

बीते कई दिनों से चल रहा था अवैध खनन

सहस्त्रधारा रोप-वे से लगे एकांत गेस्ट हाउस के सामने ग्राम समाज और वन भूमि पर पिछले कई दिनों से रात को अवैध खनन किया जा रहा है। यहां खनन कर कुछ लोग उप खनिज निकालने के साथ ही सरकारी जमीन को कब्जाने की तैयारी कर रहे हैं। इसकी शिकायत मंगलवार को जिलाधिकारी मुरूगेशन को मिली। जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएफ ने अपर तहसीलदार बीपी जगूड़ी के नेतृत्व में टीम को मौके पर भेजा। टीम को मौके पर बड़ी संख्या में खनन कार्य हुआ मिला। टीम ने खनन कार्य में लगे मजदूरों को हटाते हुए खनन कार्य कराने वालों की सूची मांगी है। इस मामले में ग्राम प्रधान कलम सिंह नेगी और खनन कार्य करने वालों को भी प्रशासन ने तलब किया है। ताकि खनन कार्य करने की अनुमति, जमीन और अन्य कारण स्पष्ट हो सकें। जिलाधिकारी मुरूगेशन ने कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।