-अलीगंज में रेवेन्यू इंस्पेक्टर ने पकड़ा अवैध खनन, ट्रैक्टर-ट्राली सीज

BAREILLY: अवैध खनन में कभी मंत्री तो कभी किसी विधायक के लेटर हेड का इस्तेमाल किया जा रहा है। अलीगंज में विचरा बालकिशन पुर घाट और भोलापुर घाट पर सिंचाई मंत्री धर्मपाल के नाम की मोहर व साइन की अप्लीकेशन का इस्तेमाल करते अवैध खनन पकड़ा गया है। अप्लीकेशन में एसओ को 10 ट्रॉली खनन करने देने का जिक्र किया गया है। लेटर असली है या फर्जी, इसकी जांच हो रही है, लेकिन पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लेटर मिलने से ही इनकार कर रहे हैं। एसडीएम ने शिकायत मिलने पर रेवेन्यू ऑफिसर के जरिए ट्राली पकड़ कर सीज करा दी है। अवैध खनन पकड़ने के दौरान पुलिस से बहस भी हुई और एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ लोग कह रहे हैं कि मंत्री को फोन लगाओ। रेत व्यवसाय के लिए नहीं ले जा रहे हैं, घर में काम में इस्तेमाल करना है।

अप्लीकेशन में खनन की मांगी अनुमति

एसडीएम के पास सुबह 5 बजे शिकायत की गई थी। एसडीएम के आदेश पर एसओ अलीगंज ने एसआई उदयवीर सिंह को मौके पर भेजा। जिसके बाद रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़कर रोका गया। जिसके बाद रेत ले जाने वालों व पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई और कई लोग फोन कर बुला लिए और ट्रैक्टर छुड़ाने लगे। आरोप है कि खनन करने वालों ने पुलिस को धमकी भी दी। इन्हीं में से किसी ने एक लेटर दिखाते हुए कहा कि मंत्री जी के कहने पर खनन कर रहे हैं। लेटर में मंत्री की मोहर व साइन थे और लिखा था कि 10 ट्रॉली खनन करने दिया जाए। यह लेटर नहीं बल्कि एक अप्लीकेशन है, जिसे मंत्री के नाम से ढकिया के छोटेलाल ने लिखा है। छोटेलाल ने लिखा है कि उसे मकान बनाने के लिए 20 ट्राली मिट्टी की आवश्यकता है, लेकिन ट्रॉली में रेत ले जाया जा रहा था।