- जीएमएस रोड व भुड्डी गांव में एमडीडीए की कार्रवाई

- अवैध प्लॉंिटंग को लेकर नोटिस का जवाब न देने पर कार्रवाई

DEHRADUN: एमडीडीए का अवैध प्लॉटिंग और निर्माण के खिलाफ थर्सडे को भी अभियान जारी रहा। प्राधिकरण ने तीन स्थानों पर अवैध निर्माण ध्वस्त किए। चेतावनी दी कि दोबारा अवैध निर्माण हुआ तो संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भुड्डी गांव में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

एमडीडीए के मुताबिक समीर खान पुत्र सिकन्दर खान निवासी मेघ एन्क्लेव जीएमएस रोड देहरादून द्वारा पूर्व में करीब 30 से 40 बीघा जमीन पर प्लॉटिंग का कार्य किया गया था। जिस पर प्राधिकरण द्वारा कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। संतोषजनक जवाब न आने पर एमडीडीए ने थर्सडे को एमडीडीए की तरफ से अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त कर दी। इसके अलावा कुलदीप रावत व बब्बू रावत और रविन्द्र जैन व नन्दी जैन ग्राम भुड्डी गांव शिमला बाईपास रोड देहरादून द्वारा भी 40 से 50 बीघा जमीन पर प्लॉटिंग की गई थी, नोटिस का जवाब न देने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई और अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त कर दी गई। इसके बाद भी आरोपियों ने दोबारा प्लॉटिंग कर जमीन बेचने का काम शुरू कर दिया, एमडीडीए द्वारा दोबारा इन्हें नोटिस जारी किया गया और संतोषजनक जवाब न मिलने पर दोबारा प्लॉटिंग ध्वस्त कर दी।